शांति विद्या मंदिर में 25वें वार्षिक दिवस के दूसरे चरण मेरी मां मेरी जन्नत समारोह का आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 12 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
शांति विद्या मंदिर, फ़िरोज़पुर में 25 वां वार्षिक दिवस समारोह का दूसरा चरण फाउंडेशन ब्लॉक द्वारा बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया।जिसकी थीम मेरी मां मेरी जन्नत रखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विजय सिंह राणा, वी.एस.एम. (सेवानिवृत्त), डीआईजी एस.एच.क्यू बीएसएफ फ़िरोज़पुर रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात तृतीय कक्षा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।
विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर ने स्वागत भाषण देकर स्कूल की उपलब्धियों और विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला। तीसरी कक्षा के छात्रों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। प्ले–वे, नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी. कक्षाओं के बच्चों ने मां की गोद से बड़ी कोई शांति नहीं, और मां के दिल से बड़ा कोई मंदिर नहीं इस भावना को दर्शाते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ देकर सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में द्वितीय कक्षा के छात्र–छात्राओं द्वारा नृत्य और निशा एवं अभिजीनियस द्वारा मां के प्यार को समर्पित गीत विशेष आकर्षण का केंद रहे। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत समूह गीत को भी दर्शकों ने खूब सराहा।इसके बाद फाउंडेशन ब्लॉक की कॉर्डिनेटर श्रीमती अमनदीप हांडा ने प्रेरणादायक स्पीच दी। इस अवसर पर लकी ड्रॉ भी निकला गया।जिसने बच्चों में उत्साह भर दिया। प्रथम कक्षा के नन्हे बच्चों ने भी सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक भाषण में बच्चों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और देश सेवा का संदेश दिया। स्कूल की मैनेजिंग कमेटी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और आए हुए अभिभावकगण को जल-पान करवाया।समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और सभी अभिभावकों, अतिथियों तथा विद्यालय परिवार ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की।




