कन्नौज: फार्मासिस्ट बैड पर भर रहे खर्राटे, वार्ड बॉय लगा रहे इंजेक्शन

फार्मासिस्ट बैड पर भर रहे खर्राटे, वार्ड बॉय लगा रहे इंजेक्शन
✍️, जलालाबाद कन्नौज संवाददाता मतीउल्लाह
कन्नौज । सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को दोपहर स्वास्थ्य विभाग की हकीकत परखने के लिए नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनौगी की हकीकत परखी । तो अस्पताल में तैनात 6 लोगों के स्टाफ में सिर्फ दो लोग ही मौजूद थे। उसमें भी अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट ओंमकार अस्पताल परिसर में मरीजों के एडमिट करने लिये पड़े बैड पर नींद में खर्राटे मार रहे थे। तो वही वार्ड बॉय मुकेश कुमार अस्पताल परिसर में दवा लेने आए मरीज को इंजेक्शन लगा रहे थे। और अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स , लैब टेक्नीशियन और सफाई कर्मचारी का कहीं पर अता पता नहीं था। सफाई कर्मचारी के ना आने से अस्पताल परिसर में सुबह से झाड़ू तक नहीं लगी थी। लापरवाही के कारण अस्पताल परिसर में गंदगी के अंबार लगे थे। अब सवाल यह उठता है बॉर्ड वॉय को इंजेक्शन लगाने की अथॉरिटी कहां से मिली और लापरवाह फार्मासिस्ट के विरुद्ध क्या कार्रवाई होती है। वही पूरे मामले के बारे में जब एसीएमओ डॉ डीपी आर्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया यदि ऐसा है तो फार्मासिस्ट के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:<em>सरकार के मंसूबों पर फिर रहा पानी लकड़ी माफिया व अधिकारी हो रहे मालामाल</em>

Sat Nov 12 , 2022
सरकार के मंसूबों पर फिर रहा पानी लकड़ी माफिया व अधिकारी हो रहे मालामाल✍️, कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज । जनपद मे हरी लकड़ी का कटान जारी है । अवैध लकड़ी का गोरखधंधा दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है। लकड़ी व्यापारी ब वन विभाग की मिलीभगत से दिन प्रतिदिन प्रगति पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement