आज़मगढ़: भूमाफिया द्वारा फसल न काटने को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र

भूमाफिया द्वारा फसल न काटने को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र

आजमगढ़: सदर तहसील जहानागंज थाना क्षेत्र कुन्जी निवासी सुखनंदन पुत्र स्व सहदेव पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार| पीड़ित सुखनंदन ने बताया मैं पड़ोसी गांव इदिलपुर की जमीन रघुनाथ से दि 10/11//2001 रजिस्ट्री बैनामा पूरी कीमत देकर लिया था उसी आबादी जमीन को मेरे गांव के भू माफिया शिव वचन पुत्र दहारी द्वारा दूसरे आदमी को रामसरीख को खडा करके फर्जी झूठे तरीके से बैनामा लिखवा लिया पीड़ित सुखनंदन ने बताया फर्जी तरीके से बैनामे को लेकर तहसीलदार को इसकी सूचना रिपोर्ट दिया गया फर्जी तरीके से बैनामा लेने को लेकर उर्मिला व उसके पति शिव बचन को अभियुक्त बनाकर पेश किया गया शिव बचन द्वारा प्रार्थना देकर यह स्वीकार किया गया कि मैं लालच में आकर फर्जी तरीके से रघुनाथ बनाकर दूसरे आदमी से उर्मिला के नाम से बैनामा करा लिया था पीड़ित ने बताया फर्जी बैनामा को निरस्त करने के लिए मनसूखी का दावा न्यायालय में लंबित विचाराधीन है चकबंदी द्वारा भी फर्जी बैनामा को लेकर स्पष्ट आदेश हमारे पक्ष में पारित किया गया पीड़ित सुखनंदन ने बताया हमारे द्वारा खेत में धान रोपाई फसल किया गया पीड़ित सुखनंदन ने बताया धान की कटाई को लेकर फर्जी तरीके से बैनामा कराने वाली उर्मिला द्वारा धान की कटाई नहीं करने दी जा रही है पीड़ित ने बताया बैनामा कराने के बाद से मैं खेत की बुवाई जताई कर रहा हूं लेकिन उर्मिला द्वारा मेरे परिवार के ऊपर फर्जी तरीके से झूठा केस लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराकर दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई कराने की मांग की है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: आलू फसल की बर्बादी पर किसानों को मुआवजा दे सरकार

Fri Nov 11 , 2022
आलू फसल की बर्बादी पर किसानों को मुआवजा दे सरकार ✍️ जलालाबाद संवाददाता मतीउल्लाहकन्नौज। जलालाबाद/ गुगरापुर ।इत्रनगरी में आलू किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी थी। अब आलू बीज सोधन के लिए लगाई दवा […]

You May Like

Breaking News

advertisement