आज़मगढ़: जिले के नन्दाव गांव निवासी पीड़ित ने भाई और बहन पर मकान कब्जा करने का लगाया आरोप, एसपी से कार्रवाई की मांग

आजमगढ़ जिले के नन्दाव गांव निवासी पीड़ित ने भाई और बहन पर मकान कब्जा करने का लगाया आरोप, एसपी से कार्रवाई की मांग की। बतादे कि सोमवार की दोपहर 2 बजे के करीब पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे सरायमीर थाना क्षेत्र के नन्दाव गांव निवासी लईक अहमद ने बताया कि वह परिवार के साथ नोयडा में रहता है, नन्दाव गांव में उसे बंटवारे के दौरान पुश्तैनी जमीन मिली है, और उसके भाई को भी मिली है। वह अपनी जमीन में मकान बनवा कर अपने पिता जी को कमरा रहने के लिए दे दिया था, इस दौरान जब भी वह नोयडा से आता था, अपने मकान में रहता था, इसी बीच वर्ष 2021 में उसके पिता का देहान्त हो गया। इस दौरान उसके भाई और बहन ने मकान पर कब्जा कर लिया था, सरायमीर थाने पर शिकायत बाद मकान को खाली करा दिया गया था। अभी बीते 24 अगस्त को जब वह अपने परिवार के साथ नोयड़ा चला गया तो एक बार फिर उसके भाई और बहन ने बीते 28 अगस्त को मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। बीते 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक वह लगातार सरायमीर थाने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचा लेकिन पुलिस विपक्षी की ही बात को सुन रही है, उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लिहाजा वह पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंप मांग किया है कि दोषी लोगो पर कार्रवाई करते हुए उसके मकान को खाली कराया जाय।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में छावनी परिषद फिरोजपुर तथा श्री आदित्य वाहिनी फिरोजपुर की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक सभा का किया गया आयोजन

Tue Sep 26 , 2023
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में छावनी परिषद फिरोजपुर तथा श्री आदित्य वाहिनी फिरोजपुर की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक सभा का किया गया आयोजन फिरोजपुर 25 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= जय गुरुदेव जय जगन्नाथअमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में छावनी परिषद […]

You May Like

Breaking News

advertisement