आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, महिला से चेन लूटने की लूट का है मामला

आजमगढ़: महराजगंज थाने ने पुलिस मुठभेड़ में महिला से चेन व लॉकेट की लूट करने वाला बदमाश घायल/गिरफ्तार; अवैध असलहा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद,वादिनी मुकदमा श्रीमती वन्दना यादव पुत्री रामदरश यादव निवासी शिवपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि ग्राम मुडिलपुर के तरफ जाने वाले मार्ग पर वादिनी अपने देवर राम आशीष के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव शिवपुर जा रही थी, एक मोटर साइकिल सवार (वाहन सं0 UP50AX6066) दो अज्ञात बदमाशों द्वारा वादिनी मुकदमा से चेन व लॉकेट छिनकर भागने लगे, वादिनी के देवर रामआशीष के द्वारा रोकने पर वादिनी के देवर के साथ मारपीट करके मोटरसाइकिल की चाभी छिनकर फेंक दिया गया तथा चेन और लाकेट लेकर भाग गये, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 84/24 धारा 392/323 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान वाहन सं0 UP50AX6066 को मोबाइल आनलाइन ई-चालान एप्लीकेशन के माध्यम से अभियुक्त मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद सालीम निवासी शास्त्रीनगर (कस्बा महराजगंज) थाना महराजगंज जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश में आया। शुक्रवार की रात्रि समय 12.00 बजे प्र0नि0 राजीव कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त मोहम्मद अजीम उपरोक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु कस्बा महराजगंज में मौजूद थे कि सूचना मिली की महिला से चेन व लॉकेट छिनने वाला लूटेरा मोहम्मद अजीम उपरोक्त अपनी मोटरसाइकिल से कटान बाजार की ओर से महराजगंज कस्बे की तरफ आ रहा है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची, पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटरसाईकिल सवार पीछे मुड़कर महेशपुर रोड की तरफ भागने का प्रयास किया कि अचानक मोटर साईकिल फिसल कर बन्द हो गयी तथा बदमाश अपने को पुलिस पार्टी से घिरा देखर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी, जिसमें बदमाश के बाये पैर में गोली लगी है।घायल बदमाश की पहचान *मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद सालिम निवासी शास्त्रीनगर (कस्बा महराजगंज) थाना महराजगंज जनपद आजमगढ के रुप में हुई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी महराजंगज भेजा गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुल जब्ती मूल्य रू0 1,65,92,728

Fri Apr 12 , 2024
कुल जब्ती मूल्य रू0 1,65,92,728——- (कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं)बदायूँ  12 अप्रैल। प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10 अप्रैल 2024 को उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर गत् दिनांक 09 अप्रैल 2024 को उड़न दस्ता द्वारा रू0 1,00,000 नकद एवं पुलिस व […]

You May Like

advertisement