तीसरे नवरात्र माँ चन्द्रघण्टा को याद कर गाए भजन

श्री मदन लाल अरोड़ा,श्री अशोक भारद्वाज को किया मन्दिर कमेटी ने सम्मानित

फिरोजपुर 12 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता {=

प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर महालक्ष्मी धाम पावन नवरात्रि के चलते श्रद्धांलू मन्दिर पहुंच अखण्ड ज्योति के समुख बैठ बड़ी श्रद्धा भावना से भजन करते है माँ का गुणगान कर सभी के मंगलमय कामना करते है, नवरात्रि प्रमुख श्री निर्मल जीत अरोड़ा ने कहाँ धर्म से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार, मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना हमेशा शांत मन से ही की जानी चाहिए. इस पूजन के लिए पीले फल अर्पित करें, पीले ही फूल चढ़ाएं, पीला वस्त्र भी माता को भेंट करें. क्योंकि यह रंग मां को बहुत प्रिय है. वहीं, मां कुष्मांडा का प्रिय भोग मालपुआ है, जिसे बनाकर मां के चरणों में अर्पित करें, सत्संग मे आए सभी को सुन्दरकाण्ड हिंदी सार पुस्तक प्रदान की गई,विशेष तोर पर आए श्री मदन लाल अरोड़ा,श्री अशोक भारद्वाज को मन्दिर कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया उपस्थित – पुजारी भारद्वाज जी,प्रदीप चानना, जगदीश मककड़, साजन वर्मा, संजीव हांडा, अजय ग्रोवर, ओमप्रकाश धवन व अधिक संख्या मे मातृशक्ति उपस्थित रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की ओर से एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Fri Apr 12 , 2024
दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की ओर से एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन। फिरोजपुर 12 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की और से फिरोजपुर शहर में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी वंदना […]

You May Like

advertisement