महिलाओं की रूप-सज्जा प्रतियोगिता में गीत-संगीत की बही बयार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मानव सेवा क्लब द्वारा महिलाओं की रूप सज्जा प्रतियोगिता और गीत-संगीत का कार्यक्रम पवन में हुआ। जिसमें महिलाओं की रूप-सज्जा प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 27 महिलाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें बेबी शर्मा प्रथम,मधु,रश्मि और अरुणा सिन्हा को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया।बाकी सभी महिलाओं को सक्रिय भूमिका के लिए सान्त्वना पुरस्कार कार्यक्रम के अध्यक्ष कर्नल पंकज अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि राजकुमार सक्सेना,क्लब के संरक्षक इं.के.बी. अग्रवाल,निर्णायक इरा सक्सेना और क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बांटे। गीत संगीत का कार्यक्रम भी हुआ जिसमें अरुणा सिन्हा,,जहाँ मै जाती हूँ वहीं चले आते हो,,चोरी चोरी मेरे दिल में समाते हो,मधु वर्मा, अतुल वर्मा,,,रिमझिम के गीत सावन गाये, ,हाय भीगी भीगी रातों में, बेबी शर्मा,,,यह बंधन तो प्यार का बंधन है,सूरज कब दूर गगन से,नीतू टंडन,,,जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैँ,शोभा सक्सेना,,रुक जा रात,ठहर जा रे चंदा,मीरा मोहन,,,,रजनी गंधा फूल तुम्हारे महके युहीं जीवन में,,
कविता सक्सेना,,आने से उसके आये बहार,जाने से उसके जाये बहार, ,
,प्रियंका,,जिंदगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा,किरन प्रजापति,करवा चौथ की अपनी बनी हुई कविता,,सत्या शर्मा,,पल भरके लिए कोई हमें प्यार कर ले,,कर्नल पंकज अग्रवाल,,,पल पल दिल के पास तुम रहती हो प्रस्तुत करके माहौल को खुशनुमा कर दिया। सभी का आभार महासचिव प्रदीप माधवार और विजय शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में इन्द्र देव त्रिवेदी, सुनील शर्मा,अभय भटनागर,मीना भटनागर,शचीन्द्र सक्सेना, मुकेश सक्सेना मौजूद रहे।



