उत्तराखंड: सोलर बैटरियों की चोरी,

सोलर एनर्जी लिखे वाहन की आड़ में कर डाली 5 सोलर बैटरियों की चोरी
⚪🟢🟣🟤🔵🔴🟠⚫
चौकी खैरना भवाली पुलिस ने चोर को महज 24 घंटे के अंतराल में चोरी हुई पांच बैटरियो एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ किया गिरफ्तार

कल दिनांक 1 फरवरी, 2020 को वादी श्री प्रेम नाथ गोस्वामी, (वर्तमान प्रधान/उपाध्यक्ष प्रधान संगठन) निवासी – ग्राम छड़ा खैरना गरमपानी थाना भवाली जनपद नैनीताल द्वारा कोतवाली भवाली में तहरीर दी गई कि खैरना गरमपानी बाजार में लगी सोलर लाईटों की कुल 5 अदद बैटरियो को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कल 31 जनवरी 2023 की रात्रि चोरी कर लिया गया है जिससे उक्त क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों में अंधेरा छाया हुआ है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली भवाली में FIR no -11/23, धारा – 379 IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी खैरना भवाली के सुपुर्द की गई।
चोरी की घटना के शीघ्र अति शीघ्र अनावरण हेतु श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के दिशा-निर्देशन में विवेचक उपनिरीक्षक श्री दिलीप सिंह द्वारा तात्कालिक रूप से कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगो से गहनता के साथ पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि जीवन सिंह देवलिया, पुत्र किशन सिंह देवलिया, उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पोखरी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल जो पूर्व में सोलर बैटरी लाईट लगाने का भी काम करता था जिसके वाहन में भी सोलर एनर्जी लिखा था जिसकी आड़ में उस पर कोई शक ना करे इसके लिये उक्त वाहन का प्रयोग चोरी करने मे किया और दिनांक 31-1-23 को खैरना गरमपानी बाजार मे लगी 5 सोलर बैटरियां चोरी कर ले गया। जिनको उक्त व्यक्ति आज हल्द्वानी बेचने ले जा रहा था जिसे मय वाहन पिकअप सं UK04CB1301 व चोरी की 5 सोलर बैटरियो (कीमत लगभग 60000 रुपए) सहित खैरना चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर छड़ा खैरना गरमपानी रानीखेत पुल के पास खैरना से गिरफ्तार किया गया है। चोरी हुए माल की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है

पुलिस टीम में
उ0नि0 दिलीप कुमार
कानि राजेन्द सती
कानि प्रयाग जोशी
कानि आनन्द राणा
कानि SOG अनिल गिरी
कानि SOG अशोक रावत
सम्मिलित रहे।
( हेमचन्द लोहनी संवाददाता)

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: एसडीएम ने सुलझाया रास्ते का विवाद, ग्रामीणों में हर्ष

Thu Feb 2 , 2023
मेहनगर एसडीएम ने सुलझाया रास्ते का विवाद, ग्रामीणों में हर्ष मेहनगर तहसील में पीड़ितों की फरियाद सुन उनकी समस्या का त्वरित निस्तारण कर न्याय दिलाने में विश्वास रख जनमानस में अपनी छाप छोड़ने वाले एसडीएम मेंहनगर संतरंजन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने मेंहनगर तहसील क्षेत्र के […]

You May Like

Breaking News

advertisement