पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय में समस्त थानों से आये सम्भ्रान्त व्यक्तियों, जुलूस के आयोजकों के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली :अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, मण्डलायुक्त महोदया, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली, जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा वर्तमान व आगामी त्यौहारों ( रमजान,होली, नवरात्रि, ईद , रामनवमी आदि ) के दृष्टिगत पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय में समस्त थानों से आये सम्भ्रान्त व्यक्तियों, जुलूस के आयोजकों के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान अधिकारीगण द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों से वार्ता कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु बताया गया, यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
जनपद में लगभग 2,800 होलिकाओं पर 05 सदस्य होलिका सुरक्षा समिति का गठऩ किया जा रहा है।
अतिसंवेदनशील/संवेदनशील स्थान(होलिकाओं) पर 24 घण्टे पहले पुलिस पिकेट व्यवस्थापन किया जायेगा।
जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 10 वालियन्टर लोगों की जुलूस सुरक्षा समिति का गठन किया जा रहा है।
मिश्रित आबादी/मुख्य धार्मिक स्थलों के आसपास रहने वाले 10-10 लोगों की सुरक्षा समिति बनायी जा रही है।
रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली में खाकी-साथी “बरेली पुलिस इन्फोलाइन” हैल्पलाइन प्रचलित है जिसमें ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों द्वारा जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों /आम जनता को काल कर फीड़बैक लिया जाता है। इसके माध्यम से भी सम्भ्रान्त व्यक्ति अपने सुझाव और जानकारी साझा कर सकते हैं।
तत्पश्चात फायर सर्विस की जो गाडियां प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में गयी थी, वापस आते समय उन गाड़ियों में संगम का पवित्र गंगाजल लाया गया है। जो पुलिसकर्मी, मीडियाबन्धु, आमजनमानस किसी कारणवश महाकुम्भ-2025 में नहीं जा पाये हैं, उनको सुव्यवस्थित तरीके से गंगाजल वितरण करने हेतु टीम गठित की गयी है। जिसके क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, मण्ड़लायुक्त महोदया, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली, जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा पुलिसकर्मियों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, मीडियाकर्मियों को गंगाजल वितरण किया गया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, एडीएम सिटी, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी विशारतगंज, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, क्षेत्राधिकारी बहेडी, क्षेत्राधिकारी एलआईयू, अग्निशमन विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहें।