नवरात्र पूजन में हमेशा होनी चाहिए सर्वकल्याण की भावना : महंत जगन्नाथ पुरी

नवरात्र पूजन में हमेशा होनी चाहिए सर्वकल्याण की भावना : महंत जगन्नाथ पुरी।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

सर्वकल्याण की भावना रखने वाले श्रद्धालुओं पर होती है मां भगवती की विशेष कृपा : महंत जगन्नाथ पुरी।
मंदिर में स्थापित अखण्ड ज्योति पर प्रारम्भ हुआ निरंतर नवरात्र पूजन।

कुरुक्षेत्र, 26 सितम्बर : शारदीय नवरात्रों के पहले दिन पवित्र मारकंडा नदी के तट पर श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में अखिल भारतीय मार्कंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी तथा अन्य संत महापुरुषों के सान्निध्य में मंदिर परिसर में बारह ज्योतिर्लिंगों पर अनुष्ठान के बाद लाई गई मां भगवती की अखंड ज्योति पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ नवरात्र पूजन प्रारम्भ हुआ। यह नवरात्र पूजन नौ दिन तक निरंतर चलेगा। नवरात्रों के पहले दिन हवन यज्ञ के साथ मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों से सर्वकल्याण की भावना से विद्वान ब्राह्मणों द्वारा नौ दिन का अखंड पूजन प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचे और यज्ञ में आहुतियां डाली। मंदिर में नवरात्र के पहले दिन मां भगवती के शैलपुत्री स्वरूप का का आहवान कर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई। मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां भगवती की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर मन्नतें मांगी। इस मौके पर महंत जगन्नाथ पुरी ने मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं को नवरात्रि पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि मां भगवती को पूजा से प्रसन्न कर अपने लिए तो हर कोई मांगता है परन्तु जो सर्वकल्याण तथा दूसरों के दुखों के निवारण के लिए मां की शरण में आता है, उस भक्त पर मां भगवती की विशेष अखण्ड कृपा होती है। नवरात्र पूजा के पहले दिन भगवान गिरि, अनुष्का, आरोही, गंगाबाई एवं उनके परिवार के सदस्यों ने विद्वान ब्राह्मणों से पूजन करवाकर यज्ञ में आहुतियां डाली। महंत जगन्नाथ पुरी ने कहा कि हम दुनिया में इस भ्रम के साथ जीवन जी रहे हैं कि कोई गरीब दिखाई देता हैं और कोई अनाथ है। परन्तु मां भगवती की नजर में न तो कोई गरीब है। न ही कोई अनाथ है। मां भगवती के लिए तो सब उसके बच्चे हैं। जिस पर मां भगवती की कृपा हो जाती है तो अनाथ और गरीब भी परम शक्ति संपन्न हो जाता है। इस अवसर पर स्वामी संतोषानंद, स्वामी दीप प्रकाश, मयूर गिरि, सुक्खा सिंह, नाजर, कुलवंत सिंह, बलजीत, दलबीर, सुखप्रीत कौर इत्यादि भी श्रद्धालु मौजूद रहे। नवरात्रों पर गुणगान करते महंत जगन्नाथ पुरी एवं अखंड ज्योति पर श्रद्धालु।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराजा अग्रसेन चौंक पर हुई भव्य आतिशबाजी एवं आरती

Mon Sep 26 , 2022
महाराजा अग्रसेन चौंक पर हुई भव्य आतिशबाजी एवं आरती। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 हरिद्वार की तर्ज पर महाआरती।हजारों की संख्या में आरती में शामिल हुए लोग। कुरुक्षेत्र, 26 सितम्बर : नगर के प्रमुख महाराजा अग्रसेन चौंक पर महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर भव्य दीपोत्सव […]

You May Like

advertisement