बुर्जुग महिला से आशीर्वाद लेने वालों का लगा तांता

हरियाणा पैवेलियन में धरोहर के स्टॉल पर है भारी भीड़।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 29 नवंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में पुरुषोत्तमपुरा बाग में लगा हरियाणा पवेलियन सबके आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है, खास तौर पर पवेलियन में बुर्जुग महिला से आशीर्वाद लेने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो पैवेलियन में आया हो और उसने बुर्जुग महिला से आशीर्वाद ना लिया हो।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक डा. विवेक चावला ने बताया कि हरियाणा पैवेलियन में हरियाणा की लोक संस्कृति को प्रस्तुत किया गया है। खास तौर पर धरोहर संग्रहालय द्वारा लगाए गए तीन स्टॉलों पर लोगों की खूब भीड़ है। इतना ही नहीं बुर्जुग महिला की जो प्रतिमा है उससे पैवेलियन में आने वाला हर पर्यटक आशीर्वाद ले रहा है। हरियाणा की मान सम्मान की प्रतीक चौपाल और वहां पर रखे विश्व के सबसे बड़े हुक्के को भी देखने के लिए पर्यटक खूब रूचि दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि दूध बिलौती महिला व सबसे बड़ी टोकनी भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। हरियाणा धरोहर संग्रहालय द्वारा लगाए गए स्टॉल सबके आकर्षण का केन्द्र बने हुए है क्योंकि यहां पर आकर लोगों को अपनी लोक संस्कृति व परंपरा से रूबरू होने का मौका मिल रहा है।




