बिहार: 30 परीक्षा केंद्रों पर 12,856 परीक्षार्थी होंगे अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा में,प्रशासन ने की पूरी तैयारी

30 परीक्षा केंद्रों पर 12,856 परीक्षार्थी होंगे अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा में,प्रशासन ने की पूरी तैयारी

अररिया। अररिया जिला के 30 परीक्षा केंद्रों पर होने वाले प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा में 12,856 परीक्षार्थी शामिल होंगे।अररिया में जहां 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं,वहीं फारबिसगंज अनुमंडल में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।प्रथम पाली में 11768 एवं द्वितीय पाली में 1088 अर्थात कुल 12856 परीक्षार्थी भाग लेंगे।परीक्षा 24 और 25 अगस्त को आयोजित होना है और इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता विशेष कार्य पदाधिकारी देवेंद्र प्रताप शाही ने की। बैठक में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी-सह- गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, सभी पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।बैठक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों तथा केंद्राधीक्षकों को शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर कई आवश्यक जानकारी दी गई। बिहार लोक सेवा आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुपालन हरहाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को ससमय अपने कार्यस्थल पर पहुंचने हेतु निदेशित किया गया। परीक्षा हॉल में प्रवेश प्रथम पाली साढ़े सात बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं नौ बजे पूर्वाह्न तक द्वितीय पाली एक बजे अपराह्न से ढाई बजे अपराह्न तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इसके पश्चात प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्ष के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा। परीक्षा को लेकर समाहरणालय अवस्थित आत्मन कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06453-222309 पर कार्यरत रहेगा। जिसका प्रभार जिला पंचायत राज पदाधिकारी शंकर शरण ओमी को दिया गया है।सहयोग हेतु डीपीओ आईसीडीएस मंजूला कुमारी व्यास रहेंगी।वहीं विधि व्यवस्था संबंधी सम्पूर्ण प्रभार में अररिया और फारबिसगंज के एसडीओ और एसडीपीओ को अपने अपने क्षेत्र में जिम्मेवारी दी गई है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय धवन कॉलोनी आश्रम फिरोजपुर की ओर से रक्षाबंधन का महत्व समझाते हुए कार्यक्रम का किया आयोजन

Thu Aug 24 , 2023
ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय धवन कॉलोनी आश्रम फिरोजपुर की ओर से रक्षाबंधन का महत्व समझाते हुए कार्यक्रम का किया आयोजन फिरोजपुर 23 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धवन कॉलोनी आश्रम फिरोजपुर की ओर से होटल ग्रैंड विला में रक्षा बंधन का प्रोग्राम किया गया। जिसमें सैकड़ो […]

You May Like

Breaking News

advertisement