औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा सीबीगंज में शिव आराध्या आइस फैक्ट्री में फिर दूसरी बार चोरों ने दिया घटना अंजाम

औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा सीबीगंज में शिव आराध्या आइस फैक्ट्री में फिर दूसरी बार चोरों ने दिया घटना अंजाम
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली थाना सीबीगंज क्षेत्र के अज्ञात चोरों ने एक माह के अंदर लगातार दूसरी बार शिव आराध्या आइस फैक्ट्री से चोरी करते हुए कॉपर के सभी केबिल मोटरों के केबिल व अन्य सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। फैक्ट्री मालिक ने चोरों के विरुद्ध थाना पुलिस को तहरीर सौंप कर मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना सीबीगंज में दर्ज मुकदमे में वार्ड संख्या 22 खलीलपुर के पार्षद रचित गुप्ता ने बताया कि उनकी परसाखेड़ा रोड नंबर एक पर शिव आराध्य के नाम से आइस फैक्ट्री है। जिसमें 14 फरवरी को अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री में घुसकर कॉपर की सभी केबल व अन्य सामान चोरी कर लिया था। इसके बाद दोबारा अज्ञात चोर 5 मार्च की रात फैक्ट्री में घुसे और दोबारा सभी मोटरों के केबल व अन्य सामान आदि चुराकर ले गए। चोरी की जानकारी होने पर फैक्ट्री मालिक रचित गुप्ता ने थाना सीबीगंज पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस चोरी घटना की जांच कर रही है।