राधा-कृष्ण मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी करके नहर के पास फेंककर चोर हुए फरार
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000088343-461x1024.jpg)
राधा-कृष्ण मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी करके नहर के पास फेंककर चोर हुए फरार–
संवाददाता –विजय दुबे
तेजीबाजार –(जौनपुर)–
स्थानीय थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव में स्थित राधा – कृष्ण मंदिर से अष्ट धातु की मूर्ति चोरी करके कुछ दूर नहर के पास फेक कर चोर फरार हो लिए।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने राधा कृष्ण मंदिर से अष्ट धातु की मूर्ति चोरी कर लिया, मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पी.आर. बी. 2354 की पुलिस ने मौका मुआयना कर वापस आने लगी, पुलिस गांव वालों से पूछताछ करने के बाद वापस आने लगी तो रास्ते में नहर के पास अष्ट धातु की मूर्ति फेकी हुई मिली, पुलिस द्वारा मूर्ति थाने पर लाई गई, उसके बाद सही सलामत पुजारी को मूर्ति सौप दिया गया।
वही लोगों का कहना है कि ये इससे पहले भी यही मूर्ति चोरी होने के बाद पुनः मिल गई थी।।