चोरों ने कुरुक्षेत्र में आयुर्वेदिक दवा की दुकान से लाखों की स्वर्ण भस्मों को चुराया

कुरुक्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद,एक ही रात में कई दुकानों में की चोरियां।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, छाया उमेश गर्ग, 3 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र में चोरो नें एक ही रात में कई प्रतिष्ठानो को एक साथ निशाना बनाया है, ब्रह्मासरोवर स्थित दो दुकानों के ताले टूटे हैं वहीं शहर की प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक एस. डी. फार्मा में चोरो ने सेंध लगाई है, यहाँ चोरो नें रोशनदान से एस.डी फार्मा में एंट्री की और स्वर्ण भस्म समेत कई महंगी दवाएं ले उड़े इतना ही नहीं यहाँ लगे सीसीटीवी केमरे की डिवीआर और लेपटॉप भी चोर उड़ा ले गए, सूचना मिलते ही मौक़े पर पंहुंची पुलिस नें अपनी जाँच पड़ताल शुरू कर दी, पुलिस का दावा है कि जाँच के बाद पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है और चोर क्या क्या ले गए, वहीं एसडी फार्मा के मालिक सतीश सेनी का कहना है कि उनके यहाँ दूसरी बार वारदात हुई है, यहाँ पहले भी चोरी हुई थी जिसका आज तक अता पता नहीं चला वहीं अब एक नई घटना घटी, दूसरी और कुरुक्षेत्र में लगातार घट रही चोरी की घटनाओं से दूकानदारों में दहशत का माहौल, लोगो का कहना है कि पुलिस की गश्त के बावजूद ये हॉल है,आगे आगे क्या होगा ? एस डी फार्मा के आलावा छाबड़ा जूस शॉप और एक मूर्तियों की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है।