Uncategorized

शहीद लक्ष्मण भवन में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव की धूम

शहीद लक्ष्मण भवन में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव की धूम।

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।

कार्यक्रम में किया गया शिक्षा जगत की 361 विभूतियों का सम्मान।

वृन्दावन : शहीद लक्ष्मण भवन में परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश) के सहयोग से वृंदा फाउंडेशन ट्रस्ट और हरिहर योग, निमाई पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ चल रहा है।महोत्सव के छठवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ. के. एस. राणा (उच्चायुक्त- ओमान सल्तनत) ने कहा कि शिक्षा के बल पर भारत पुनः विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। मुख्य अतिथि के सुझाव पर ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मानव संसाधन मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय किया है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. कीर्ति गौतम (सदस्य-उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज) ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अग्रणी भूमिका रहती है अतः सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना अहम योगदान प्रदान करें ।
राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत एवं प्रमुख शिक्षाविद डॉ. अजय शर्मा ने समारोह में उपस्थिति शिक्षक एवं प्रधानाचार्य महोदयों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सन 2047 तक भारत के विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने के लिए नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन करने में अपना योगदान प्रदान करें ।
पूर्व विधायक हुक्म चंद्र तिवारी ने कहा कि शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग का स्मरण कर उनको श्रद्धांजलि देना प्रत्येक भारत वासी का कर्तव्य है । शहीद लक्ष्मण भवन में इस प्रकार के कार्यक्रमों का होना एक अनूठी पहल है।
हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ.अंजू सूद ने कहा कि बालिकाओं के सशक्त बनने से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है ।
श्रीरंगलक्ष्मी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं अंतराष्ट्रीय भागवताचार्य डॉ. राम कृपाल त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा में संस्कारों के समावेश से ही आदर्श समाज का निर्माण होता है ।
कार्यक्रम के अंतर्गत अपर जिला जज उमेश सिरोही एवं
वृंदा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मेघना चौधरी ने
राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत, गाइड कमिश्नर एवं किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. शालिनी अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह, श्रीमती कविता सक्सेना, श्रीमती भारती पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रताप सिकरवार, डॉ. अजय शर्मा , डॉ. रामकृपाल त्रिपाठी, हुक्मचंद तिवारी, डॉ. कीर्ति गौतम, डॉ. के.एस राणा को “ब्रज सम्मान” से सम्मानित किया गया।
तत्पश्चातसमारोह में रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर, केशवधाम की छात्राओं ने प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमा पानू के नेतृत्व में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
समारोह में माताजी ग्रुप के चेयरमैन श्री सुनील शर्मा,आर्केडियन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय पाठक, मथुरा जिले के पूर्व संघ चालक ओमप्रकाश बंसल, विद्या भारती के पूर्व प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह, राजीव एकेडमी के डायरेक्टर अभिषेक सिंह भदौरिया, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी, ब्रज जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. राधाकांत शर्मा, अरुण गोयल, आशुतोष गुप्ता, जगदीश चौधरी, प्रमुख समाजसेवी भगवान दास चौधरी, प्रोफेसर डॉ. राकेश सारस्वत, प्रोफेसर डॉ. दीन दयाल, प्रोफेसर डॉ. रामदत्त मिश्रा, प्रोफेसर डॉ. अशोक कौशिक, डॉ. राम सेवक आदि की उपस्थिति विशेष रही। कुशल संचालन प्राचार्य डॉ. देव प्रकाश ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button