हजारों विद्यार्थीयों ने किया सूर्यांश मेगा प्रतियोगी परीक्षा अभियान में सहभागिता

 “अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार ने ध्वज दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण दल को किया रवाना”  

जांजगीर:- सूर्यांश मेगा प्रतियोगी परीक्षा अभियान के तहत 11 दिसंबर को जांजगीर जिले के नवागढ़, बलौदा, पामगढ़, अकलतरा, बम्हनीडीह एवं सक्ती जिले के जैजैपुर, मालखरौदा एवं सक्ती विकासखंड के हजारों परीक्षार्थियों ने सहभागिता किया। जांजगीर शहर में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में कु. वर्षा गढ़वाल ने प्रथम स्थान, ओमप्रकाश गढ़वाल ने द्वितीय स्थान एवं वैशाली कारके, मानस सूर्यवंशी व युक्ति गढ़वाल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को इस अवसर पर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    भ्रमण दल के सदस्य जांजगीर और सक्ती जिले के 12 मार्गों पर 100 से अधिक गांवों में पहुंचकर विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए 18 दिसंबर, रविवार को आयोजित मेगा हेल्थ कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रचार प्रसार किया जिसमें 50 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

     उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि अपने अपने गांव में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बढ़-चढ़कर सहभागिता किया। दल में ताराचंद रत्नाकर, दुखु राम गोयल, फिरत राम किरण, राम नारायण प्रधान, संजय फर्वे, शिव प्रधान, रामकृष्ण सोनवान, डीका राम शेष, उमाकांत टैगोर, सुरेश पैगवार, सूरज शेखर करियारे, सुखदेव प्रधान, संजय पैगवार, श्रद्धा कुमार रोलेज, नवल किशोर ताम्रकार,देव कुमार सूर्यवंशी, प्रशांत सूर्यवंशी, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, भास्कर गढ़ेवाल, जय प्रकाश खरे, कृष्णा टंडन, रोहित सोनी, कमलेश कुमार, गेंद राम प्रधान, राम कुमार भवानी सहित भ्रमण दल के सदस्य उपस्थित रहे। 

     ज्ञात हो कि इस वर्ष भी सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का आयोजन 24, 25 एवं 26 दिसंबर को सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण गौरव ग्राम सिवनी में किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों में शिक्षा और कैरियर के प्रति सजगता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>अपर कलेक्टर ने किया छात्रावास का निरीक्षण, छात्राओं से की चर्चा</strong><strong>सब्जी, चावल सहित किचन, शौचालय की जाँच की</strong>

Tue Dec 13 , 2022
जांजगीर-चाम्पा 13 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के तहत अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने बम्हनीडीह ब्लॉक के बिर्रा में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शौचालय में साफ-साफाई व्यवस्था, छात्राओं को भोजन […]

You May Like

Breaking News

advertisement