सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के टॉप टेन प्रतिभागियों को मिला मेडल और प्रमाण पत्र
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के टॉप टेन प्रतिभागियों को मिला मेडल और प्रमाण पत्र।
सगड़ी (आजमगढ़): भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व विधायक वंदना सिंह ने प्रखर सेवा समिति सगड़ी द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 10 प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
प्राचीन शिव मंदिर जीयनपुर परिसर में रविवार को आयोजित पुरस्कार वितरण की बाद प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी प्रतियोगिताएं छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करती हैं। जिससे उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग स्वत: मिलने लगता है।
प्रखर सेवा समिति के संस्थापक राजवंत सिंह की देखरेख में चली प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 100 छात्रों ने भाग लिया। 12 जनवरी को यह प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शिवांगी प्रजापति को 2000 नकद मेडल और सर्टिफिकेट, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आयुष मोदनवाल को ट्रॉफी 1100 रुपए नगद तथा तृतीय स्थान पर रहे सौरभ कुमार को 500 नगद और ट्रॉफी देखकर पुरस्कृत किया गया इसी क्रम में टॉप टेन में शिवांश मोदनवाल, सोनाली मोदनवाल,वैभव मोदनवाल, प्रिया मोदनवाल, प्रिंसी प्रजापति, दिव्यम पटवा, प्रिया यादव को पूर्व विधायक वंदना सिंह ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया। आयोजन समिति के प्रबंधक राजवंत सिंह ने सभी आदतों के प्रति धन्यवाद व्यापित किया।