रायबरेली में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों ट्रक चालान, 5 ट्रक सीज

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान
रायबरेली में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों ट्रक चालान, 5 ट्रक सीज
रायबरेली।
शहर में लगातार बढ़ती यातायात समस्याओं और शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में यातायात विभाग ने सख़्त कार्रवाई की है। यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह सेंगर ने अपनी टीम के साथ मिलकर शनिवार को विशेष अभियान चलाया।
अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक ट्रकों को, जो अवैध रूप से सड़कों पर खड़े थे, उठाकर लोकल थाने में चालान किया गया। वहीं, 5 ट्रकों को सीज करने की प्रक्रिया भी पूरी की गई। इस कार्रवाई से शहरवासियों को लंबे समय से हो रही जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह सेंगर ने कहा कि सड़क पर अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। यातायात पुलिस का यह कदम लोगों की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।