भगवानपुर: एनीमिया की जांच उपचार एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

उत्तराखंड देहरादून
भगवानपुर: एनीमिया की जांच उपचार एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया,
सागर मलिक
आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को सी एम डी इंटर कॉलेज, चुड़ियाला में भारत विकास परिषद शाखा की भगवानपुर शाखा के सौजन्य से एनीमिया जांच,उपचार एवं स्वास्थ्य एवं शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने भी एनीमिया से प्रभावित बच्चों को जागरूक किया। साथ ही इन बच्चों को पोषाहार भी वितरण किया गया।
एनीमिया से प्रभावित बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर के चिकित्सक डा सागर प्रताप ने एनीमिया के लक्षण,कारण एवं उपचार पर विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
डॉ हरप्रीत कौर ने महिलाओं को खून की कमी से होने वाले रोगों के इलाज एवं उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। डा कौर ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के साथ-साथ महिलाओं से संबंधित बीमारियों की भी जाकारियां दीं।
तीन दिवसीय जांच,उपचार एवं स्वास्थ्य शिविर के उद्घघाटन सत्र के अवसर भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि बचाव ही उपचार है।श्री गर्ग ने एनीमिया से प्रभावित बच्चों को जरूरी पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए मां चूड़ामणि शाखा, भगवानपुर के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
परिषद के कोषाध्यक्ष पुष्पराज सिंह चौहान ने बताया कि आज 80 से अधिक बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया जिसमें से 03 बालिकाओं का हीमोग्लोबिन 10 से कम पाया गया। उनको जरूरी सलाह व दवाई दी गई।
इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष अमरीश चौहान, श्रीमती अंजलि चौहान,श्रीमती पारुल राठी,श्रीमती मीनू सैनी, सुप्रिया गौड़,अनु शर्मा,कल्पना सैनी,हिमांशी धीमान,श्रीमती चारु पंत, रजनीश,पवन अजय भान राणा,लोकेश,मनोज त्यागी कुणाल शर्मा,शिवम,प्रियांशु धन्नजय,निधि सैनी,आरती त्यागी,शालिनी मनी, सपना,नीलम,बेबी शर्मा, हिमांशी धीमान,बबली समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।