बिहार:तिरसकुंड में विशिस समेत आदिवासियों ने मुखिया को किया सम्मानित

तिरसकुंड में विशिस समेत आदिवासियों ने मुखिया को किया सम्मानित

फारबिसगंज (अररिया)

प्रखंड स्थित तिरसकुंड के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को विशिस, प्रबुद्ध वर्गों एवं आदिवासियों द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन कर पंचायत की नव निर्वाचित मुखिया उर्मिला देवी को पुष्प माला पहनाकर एवं उन्हें बधाई देकर सम्मानित किया गया । विशिस समेत आदिवासियों द्वारा सम्मान पाकर मुखिया उर्मिला देवी काफी अभिभूत हुईं । इस अवसर पर मुखिया उर्मिला देवी ने कहा कि प्रावि आदिवासी टोला मधुरा के बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक देख मंत्रमुग्ध हूं । वहीं प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने विद्यालय के समस्याओं से मुखिया एवं उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षित करना उनका मकसद है । उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों का नव निर्वाचित मुखिया से काफी उम्मीदें बढ़ी हैं ।
इस सम्मान समारोह में मुखिया प्रतिनिधि उदियानंद मंडल, ठीलामोहन के सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन कुमार सिंह, पंसस उपेन्द्र सोरेन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह, व्यवसायी मिट्ठू चौधरी, विशिस अध्यक्ष ममता देवी, सचिव सुशीला देवी, फुटबॉलर सुनील हांसदा, आरती देवी, नेहा हेंब्रम, पूनम देवी, खुश्बू रानी, मंजुला देवी, लुक्खी देवी, ठकरण देवी, आरती देवी, मंगल मरांडी, वार्ड सदस्य रामू सोरेन, बाबूराम हेंब्रम, सोमलाल मूर्मू, शुक्ला मरांडी, मुंसी मरांडी, शिबू बाबा, शंकर बाबा, लखन बाबा, चार्लेस किस्कू आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:नगर परिषद अधिकासरी के उदासीन रवैये से वार्ड वासियों को नहीं मिल रहा शहरी सुविधा का लाभ

Sun Jan 30 , 2022
नगर परिषद अधिकासरी के उदासीन रवैये से वार्ड वासियों को नहीं मिल रहा शहरी सुविधा का लाभ, अररिया नगर परिषद वार्ड संख्या 11 का रिपोर्ट कार्ड, कुल वोटर 3600 , कुल जनसंख्या 11 हजार ,वार्ड स्थित एक मध्य विधालय और एक प्रार्थिमिक विधालय,चार आंगनबाड़ी केंद्र , पांच वर्षों के कार्यकाल […]

You May Like

Breaking News

advertisement