श्रद्धांजलि कप का हुआ आगाज

प्रषासनिक एकादष ने जनप्रतिनिधि एकादष को हराया
चन्द्रषेखर सिसोदिया को दिया गया लाईफ टाईम एचिवमेन्ट पुरस्कार


जांजगीर-चांपा 03 दिसम्बर 2022/ दुधिया रौषनी से सराबोर हाई स्कूल मैदान में स्व. श्रीमती प्रमिलादेवी थवाईत स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता श्रद्धांजलि कप का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ। उद्घाटन अवसर पर हुये सद्भावना मैच में प्रषासनिक एकादष की टीम ने जनप्रतिनिधि एकादष को 18 रनों से पराजित कर पुनः विजयश्री हासिल की। मैच उपरांत जिला कलेक्टर तारन प्रकाष सिन्हा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये आयोजन समिति को बधाई देते हुये कहा कि षहर में खेलों की प्रतियोगिताएं होते रहनी चाहिये। हम सबकी कोषिष होनी चाहिये कि मैदान में अधिक से अधिक खिलाड़ी षामिल हो। ताकि युवा अपनी उर्जा का सकारात्मक कार्याें में उपयोग कर सकें। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने हाई स्कूल मैदान में होने वाली क्रिकेट सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं को बरकरार रखने की अपील करते हुये अच्छे आयोजन की बधाई प्रेशित की। आयोजन समिति की ओर से नगर के पूर्व एसियाड खिलाड़ी चन्द्रषेखर सिसोदिया को लाईफ टाईम एचिवमेन्ट पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री सिसोदिया ने मैदान से जुड़े अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुये कहा कि वर्तमान में हम जो है उसमें हमारे बुजुर्गो का महत्वपूर्ण योगदान होता है उन्होंने मन्चस्त अतिथियों से निवेदन किया कि नगर में खिलाड़ियों के प्रति समर्पित स्व. हुकुमचंद गौरहा और स्व. के.बी. कुरैषी की स्मृति को अक्षुण्य बनाये रखने स्टेडियम की गैलेरी का नाम रखा जाये जिसका उपस्थित अतिथियों ने स्वागत किया और कलेक्टर ने आस्वस्त किया कि इस दिषा में कार्य अवष्य किया जायेगा। सम्पन्न हुये सद्भावना मैच में कलेक्टर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओव्हरों में 101 रन बनाये गये। लक्ष्य का पीछा करती हुई जनप्रतिनिधि एकादष की टीम 83 रन ही बना सकी और प्रषासनिक टीम 18 रनों से जीत हासिल की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्रिकेटर विवेक सिंह सिसोदिया ने एवं षानदार कांमेट्री मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन षर्मा, बृजेष अग्रवाल, षाहिद बाबा, अनिल राठौर एवं एम्पायरिंग राहुल सिंह व आषुतोश पाण्डेय ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, राज्य महिला आयोग सदस्य सुश्री षषिकांता राठौर, इंका नेता दिनेष षर्मा, राज्य अजा आयोग सदस्य रमेष पैगवार, चाम्पा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, इंजी. रवि पाण्डेय, धीरेन्द्र बाजपेई, श्रीमती नीता चुन्नु थवाईत, एडीएम श्री वैद्य, अजय केषरवानी, नपा उपाध्यक्ष आषुतोश गोस्वामी, देवेष सिंह, रफीक सिद्धिकी, जिला युंका अध्यक्ष प्रिंस षर्मा, रामविलास राठौर, रामकुमार यादव, विश्णु यादव, हितेष यादव, असरफ खान, राजू षर्मा, कालू अग्रवाल, उमेष राठौर, डिंपी सहित आयोजन समिति के आषीश राठौर, टिंकू षुक्ला, दादू डॉन, भूपेष राठौर, राजेष राठौर, विकेष गुरूनानी, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सूर्यांश प्रांगण में विशेष साप्ताहिक कक्षाओं का आयोजन 03 एवं 04 दिसंबर को

Sat Dec 3 , 2022
जांजगीर-चांपा 03 दिसम्बर 2022/ सूर्यांश प्रांगण में प्रत्येक सप्ताह शनिवार एवं रविवार को विशेष साप्ताहिक कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इस सप्ताह 03 एवं 04 दिसंबर को यू.पी.एस.सी., पी.एस.सी. के साथ नर्सिंग एवं तकनीकी क्षेत्रों में विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। ‌     इस विशेष व्याख्यानमाला में […]

You May Like

Breaking News

advertisement