Uncategorized

वीर बाल दिवस पर साहिबज़ादों को नमन: रामबाग सत्संग भवन में श्रद्धा व भक्ति के साथ हुआ आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 26 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

       रामबाग स्थित सत्संग भवन में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में वीर बाल दिवस के अवसर पर सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादों के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धा, भक्ति और गरिमा के साथ स्मरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रधान विजय बहल ने की।

    कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा गुरबाणी के पावन शब्दों का गायन किया गया तथा अरदास संपन्न हुई। “वाहेगुरु” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके बाद गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन चरित्र और उनके साहिबज़ादों के अतुलनीय साहस एवं बलिदान पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए गए।

      मुख्य वक्ता डॉ. रामेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस हमें साहिबज़ादों के अदम्य साहस, त्याग और धर्मनिष्ठा की स्मृति कराता है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादों ने अत्यंत कम आयु में धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर विश्व इतिहास में अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उनका बलिदान अन्याय, अत्याचार और अधर्म के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक है। डॉ. सिंह ने युवाओं से साहिबज़ादों के आदर्शों—साहस, सेवा और राष्ट्रभक्ति—को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।

       कार्यक्रम में जिला महामंत्री नरेश गोयल ने कहा कि वीर बाल दिवस जैसे आयोजन समाज में राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक मूल्यों और एकता की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन को त्याग, शौर्य और धर्म की रक्षा का अमर संदेश बताया।

     इस अवसर पर मंच का संचालन शांति विद्या स्कूल के प्रधानाचार्य उदय प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में हरीश गोयल, सुशील गुप्ता, विशाल गुप्ता, अशोक पुरी, सुरेंद्र राजपूत, अशोक गुप्ता, मनोज आर्या, महेंद्र पाल बजाज सहित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने साहिबज़ादों के बलिदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel