ग्राम सचिव से परेशान ग्रामीणों ने प्रभारी अधिकारी से की शिकायत

ग्राम सचिव से परेशान ग्रामीणों ने प्रभारी अधिकारी से की शिकायत

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी कोंच जालौन

कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम बुढेरा व जगनपुरा निवासियों ने दिन शनिवार सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक पत्र प्रभारी अधिकारी को सौंपते हुए बताया कि हमारे ग्राम के सचिव हर्षित गुप्ता ग्राम में आते जाते नहीं है और हम लोगों की आज तक कोई मुलाकात नहीं हुई है जब हम लोगों को सचिव से काम होता है तो वह फोन से बात करते हैं और कहते हैं कि मै उरई में रहता हूँ यहीं पर आ जाओ या फिर दिन बुधवार को नदीगांव मीटिंग में हमसे मिल लो उक्त सचिव हमारे शौचालय की चैक भी नहीं दे रहे हैं वहीं लाभार्थी शांति देवी पत्नी बल्देव भगवान सिंह पुत्र कन्हइया लाल निवासी गण जगनपुरा को 6/6 हजार रुपये की चैकें पूर्व सचिव पवन सिंह द्वारा दीं गयीं थीं जो बैंक में कैश नहीं हो पाई हैं जब उक्त के सम्बंध में सचिव हर्षित गुप्ता से बात की तो उन्होंने उक्त चैकें लेकर अपने पास रख लीं और आज तक नई चैक निर्गत नहीं की जब इसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने भी सचिव का ही पक्ष लिया ग्राम वासियों ने प्रभारी अधिकारी से ग्राम सचिव हर्षित गुप्ता को साप्ताहिक दिन के मुताविक ग्राम में पहुंचकर समस्या के निस्तारण कराये जाने की मांग की है इस दौरान जगत सिंह भगवती प्रसाद देवेंद्र जगजोत सिंह फूल सिंह सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>मस्जिद के सामने कूड़ा डालकर फैला रहे है गन्दगी</em>

Sun Feb 5 , 2023
मस्जिद के सामने कूड़ा डालकर फैला रहे है गन्दगी रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी कोंच जालौन कोंच(जालौन)मुहल्ला लाजपत नगर निवासी मुनव्वर अली पुत्र कल्लू शाह ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मुहल्ला पटेल नगर पुरानी सरकारी अस्पताल में […]

You May Like

Breaking News

advertisement