भारतीय संस्कृति और स्वास्थ्य का संदेश देता है तुलसी दिवस : पूजा शर्मा

कुरुक्षेत्र (अमित) 25 दिसंबर : श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल में तुलसी दिवस हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों को तुलसी के औषधीय गुणों, स्वास्थ्य लाभों तथा भारतीय संस्कृति में इसके धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विविध एक्टिविटीज़ के माध्यम से बच्चों ने स्वयं भी तुलसी के महत्व और गरिमा के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। बच्चों ने चित्र बनाकर, सरल वाक्यों में तथा संवादात्मक गतिविधियों के माध्यम से तुलसी के लाभों को समझाया, जिससे कार्यक्रम और भी रोचक व शिक्षाप्रद बन गया। विद्यालय प्रांगण में बच्चों द्वारा तुलसी पूजन किया गया, जिससे आध्यात्मिक एवं सकारात्मक वातावरण बना। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा शर्मा ने भी तुलसी पूजन किया और सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को तुलसी दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कार, प्रकृति प्रेम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान विकसित होता है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने तुलसी संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। तुलसी दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं स्मरणीय रहा।




