बिहार:दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाला पति सहित दो आरोपी गिरफ्तार

दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाला पति सहित दो आरोपी गिरफ्तार

अररिया
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई घोड़ाघाट में 22 जुलाई को हुए नवविवाहिता 19 वर्षीय जूली हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपित पति के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मृतका के पति गोपाल बहरदार पिता – सहदेव बहरदार और प्रह्लाद बहरदर पिता – कृपानंद बहरदार है।दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर पांच माह पहले प्रेम विवाह में बंधी 19 वर्षीय जूली कुमारी को हत्या का दोनों पर आरोप है।मामले में सैफगंज भाग परवाहा वार्ड संख्या एक के रहने वाले मृतका की मां आशा देवी पति -उपेंद्र बहरदार ने 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 23 जुलाई 2023 को एफआईआर कांड संख्या 670/2023 दर्ज कराया था।आरोपितों की गिरफ्तारी एसआई सुबोध चौधरी ने पुलिस बलों के साथ की।
मृतका की मां आशा देवी ने फारबिसगंज थाना में केस कर बताया था कि उनकी 19 साल की बेटी जुली कुमारी रमई घोड़ाघाट बहरदार टोला मुखिया चौक के समीप रहने वाले गोपाल बहरदार पिता- सहदेव बहरदार से प्रेम विवाह किया था।शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल वालों पर दहेज में मोटरसाइकिल के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था और उसी के तहत बेटी का हत्या कर देने का आरोप लगाया गया था।घटना के बाद से सभी आरोपित फरार थे।जिसमे से पुलिस ने पति सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व मंत्री मंजर आलम के मां का देहांत स्थानीय कब्रिस्तान में हुई दफन नमाजे जनाजा में सैकड़ों लोग हुए शामिल

Tue Aug 15 , 2023
पूर्व मंत्री मंजर आलम के मां का देहांत स्थानीय कब्रिस्तान में हुई दफन नमाजे जनाजा में सैकड़ों लोग हुए शामिल अररिया जिले के जोकीहाट नगर पंचायत के काशीबाड़ी गांव के पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री मंजर आलम की माता बीबी सलमा खातून 95 वर्ष की आकस्मिक निधन से प्रखण्ड क्षेत्र में शौक […]

You May Like

Breaking News

advertisement