थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस द्वारा दो अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार

थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस द्वारा दो अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने पिपरिया गांव जाने वाले रोड के पास दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 209 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर जेल भेजा। जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिपरिया गांव जाने वाले रोड के पास से मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खुर्द निवासी ऐवरन पुत्र फूल सिंह उम्र 22 वर्ष के पास से 100 ग्राम और दुसरा मोहम्मद फईम पुत्र भूरे हुसैन उम्र 25 वर्ष के पास से 109 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर गिरिफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया पकड़े गए दोनो अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह अवैध अफीम आने जाने वाले ट्रक वालों से कम दामों में खरीदकर ज्यादा दामों में बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से 209 ग्राम अफीम बरामद की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 6 लाख रूपये है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में पेश करनें के बाद जेल भेज दिया।