आज़मगढ़: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के तहत जनपद में 164 केन्द्रों पर होगी परीक्षा


आजमगढ़ 19 जनवरी– जिला मजिस्ट्रेट अमृत त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2021 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2022 (दिन रविवार) को दो सत्र में प्रथम पाली (प्राथमिक स्तर) प्रातः 10ः00 से 12ः30 बजे एवं द्वितीय पाली (उच्च प्राथमिक स्तर) अपरान्ह 2.30 से 05.00 बजे तक जनपद में निर्धारित प्रथम पाली में 98 केन्द्रों पर व द्वितीय पाली में 66 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होनी है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सचल दल प्रभारी एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो पर्यवेक्षक (प्रशासन/शिक्षा विभाग) को परीक्षा केन्द्रवार तैनात किये जायेंगे।
उपरोक्तानुसार निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने व परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने हेतु प्रति परीक्षा केन्द्र एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक तथा प्रति 07 से 10 केन्द्रों पर सचल दल प्रभारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिला मजिस्ट्रेट वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी जेपी सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट मार्टीनगंज अनिल चतुर्वेदी, उप जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) सगड़ी विशाल कुमार, उप जिला मजिस्ट्रेट फूलपुर ज्ञानेन्द्र गुप्ता, उप जिला मजिस्ट्रेट बूढ़नपुर नवीन प्रसाद, उप जिला मजिस्ट्रेट मेंहनगर प्रेमचन्द मौर्य, उप जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) लालगंज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट सगड़ी गौरव कुमार, उप जिला मजिस्ट्रेट निजामाबाद राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार सदर राजू कुमार, उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज सुरेन्द्र नाथ की तैनाती सचल दल प्रभारी के रूप में की गयी है।
उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 20 जनवरी 2022 को पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में नेहरू हाल, आजमगढ़ में बैठक का आयोजन किया गया है। सभी सम्बन्धित मजिस्ट्रेट उक्त बैठक में कोविड प्रोटोकाल का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उपस्थित होंगे तथा बैठक के बाद अपने केन्द्र का भ्रमण करेगें।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रश्नपत्रों को परीक्षा वाले दिन डबल लाक से प्राप्त कर उन्हें परीक्षा केन्द्रों पर समय से पूर्व सुरक्षित पहुंचाने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक तथा नामित मजिस्ट्रेट जेआर चौधरी उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर आजमगढ़ का संयुक्त रूप से होगा। समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट दिनांक 23 जनवरी 2022 को प्रथम पाली हेतु प्रातः 06ः00 बजे तथा द्वितीय पाली हेतु अपरान्ह 11ः00 बजे कोषागार से परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्नपत्र/गोपनीय सामग्री प्राप्त करेंगे और तैनाती के परीक्षा केन्द्र पर सकुशल पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य के सम्पादन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ अपने स्तर से गोपनीय सामग्री वितरित किये जाने हेतु कोषागार कार्यालय पर कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित करेगें। नामित मजिस्ट्रेट जेआर चौधरी, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर आजमगढ़ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ द्वारा कोषागार में परीक्षा सम्बंधी गोपनीय सामग्री को रखवाने एवं परीक्षा तिथि को निकासी की सीसी टीवी फुटेज मुख्य कोषाधिकारी, आजमगढ़ से प्राप्त कर सीडी में संरक्षित करते हुये सील कर न्याय सहायक कलेक्ट्रेट, आजमगढ़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि परीक्षा केन्द्र पर एक दिन पूर्व दिनांक 22 जनवरी 2022 की सांयकाल में पहुंचकर वहां बैठक व्यवस्था, स्वच्छता तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था की पूर्व में ही पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। परीक्षा तिथि 23 जनवरी 2022 को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 07ः30 तक प्रत्येक दशा में पहुंचकर कन्ट्रोल रूम- 05462-297477 पर अवगत कराना सुनिश्चित करेगें। प्रश्न-पुस्तिका के पैकेट परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटे पूर्व केन्द्राध्यक्ष, दो कक्ष निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुलवाएं तथा अपनी एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की देख-रेख में ही प्रश्नपत्रों का वितरण सुनिश्चित करायें। प्रश्न पत्र के पैकेट खोलने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि पैकेट उसी केन्द्र तथा उसी पाली की परीक्षा के लिए ही है। उन्होने कहा कि प्रश्न पत्र खोले जाने के समय की वीडियों रिकार्डिंग कराया अनिवार्य है तथा इस आशय के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे। परीक्षा केन्द्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक अपनी देख-रेख में शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा को सम्पादित करायेंगे। परीक्षा सम्पन्न हो जाने के उपरान्त इसकी सूचना परीक्षा समिति के सदस्य सचिव (जिला विद्यालय निरीक्षक) को दी जायेगी। परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षा सामग्री (सभी रंगीन सील्ड पैकेट्स) को पालीवार सील कराकर पर्यवेक्षक, केन्द्राध्यक्षों/ प्रतिनिधि के साथ कोषागार कार्यालय में सुरक्षा जमा करायेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित कराये जाने व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु परीक्षा तिथि 23 जनवरी को प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की वीडियो रिकार्डिंग की जाय। उक्त के साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्रो पर सचल दल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पर्यवेक्षक दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित कर लिया जाय कि परीक्षा केन्द्रों पर इस प्रकार की कोई सामग्री उपलब्ध न हो, जिससे की परीक्षा की सुचिता प्रभावित होने की सम्भावना उत्पन्न हो सके। उक्त के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों के उन कक्षों पर भी विशेष ध्यान रखा जाय, जो बंद पड़े हों अथवा उनका प्रयोग किया जाता हो। केंद्रस्थापक परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सचल दल प्रभारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक से समन्वय बनाये रखेगें तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात ट्रक आदि को वापस कोषागार में सुरक्षित भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 में निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत के निस्तारण हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद आजमगढ़ हेतु दिनेश कुमार इन्कम टैक्स आफिसर नियुक्त

Thu Jan 20 , 2022
आजमगढ़ 19 जनवरी– मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण विजय शंकर ने अवगत कराया है कि आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 में निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत के निस्तारण हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद आजमगढ़ हेतु दिनेश कुमार इन्कम टैक्स आफिसर (इन्वेस्टिगेशन) […]

You May Like

Breaking News

advertisement