आज़मगढ़ :आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 100 पी0आर0डी0 जवानों ने झण्डा लिए निकाली साइकिल रैली


आजमगढ़ 14 अगस्त– भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 100 पी0आर0डी0 जवानों की झण्डा लिए साइकिल रैली कलेक्ट्रेट आजमगढ़ से क्षेत्रीय युवा कल्याण कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई। साइकिल रैली का शुभारम्भ जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी राजनेति सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। पी0आर0डी0 जवानों की साईकिल रैली भारत माता की जय का नारा लगाते हुए कोतवाली, चौक, आसिफगंज, तकिया, पहाड़पुर, हर्रा की चुंगी, हाफिजपुर चौक होते हुए अपने-अपने विकास खण्ड के लिए रवाना हुई।
पीआर0डी0 जवानों की साईकिल रैली में विकास खण्ड-पल्हनी से 10 पी0आर0डी0 जवान, रानीकीसराय से 05 पी0आर0डी0, तहबरपुर से 10 पी0आर0डी0, बिलरियागंज से 10 पी0आर0डी0, महराजगंज से 10 पी0आर0डी0, अजमतगढ़ से 05 पी0आर0डी0, जहानागंज से 15 पी0आर0डी0, मेहनगर से 05 पी0आर0डी0, कोयलसा से 07 पी0आर0डी0, अहिरौला से 03 पी0आर0डी0, मिर्जापुर से 05 पी0आर0डी0 एवं सठियांव से 15 पी0आर0डी0 जवानों ने प्रतिभाग किया। पी0आर0डी0 जवानों की साईकिल रैली के साथ क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी सुरेन्द्र सोनकर, उमेश कुमार, अनिल कुमार खरवार, मुस्ताक आदि रहें।
साईकिल रैली में अनिल यादव, राजू प्रताप यादव, कन्हैया यादव, बाबूलाल प्रजापति, कमलेश राय, त्रियुगी प्रसाद, मुकेश कुमार, विन्ध्याचल राम, जयप्रकाश, रामधारी यादव, ज्ञानी प्रसाद, अनिल पाण्डेय, हरिलाल, प्रवील पाल, राहुलदेव वर्मा, पप्पू राम, सन्तोष यादव, लालबहादुर राजभर, गोपाल चौहान आदि पी0आर0डी0 जवान रहें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ :स्टेडियम परिसर में विभिन्न खेलों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एक झण्डा रोड शो का आयोजन

Sun Aug 14 , 2022
आजमगढ़ 14 अगस्त– आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आजादी के महानायकों की स्मृति में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में दिनांक 13 अगस्त, 2022 को स्टेडियम परिसर में विभिन्न खेलों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत […]

You May Like

advertisement