अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार के मुख्य आतिथ्य में ग्राम कोस मंदा में हुआ शिक्षा सभा शिक्षादान महादान फाउंडेशन द्वारा ग्राम कोसमंदा में शिक्षा सभा का हुआ आयोजन

जांजगीर चांपा 07 फरवरी 2023/ ग्राम कोस मंदा में शिक्षा दान महादान फाउंडेशन द्वारा शिक्षा सभा एवं युवाओं का कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार के मुख्य आतिथ्य एवं झंका रेश्वरादित्य प्रबंधक एनटीपीसी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें प्रतिभा सम्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान ,महिला सम्मान,विविध क्षेत्रों में महारत हासिल बच्चों का सम्मानकिया गया

कार्यक्रम में रमेश पैगवार अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों एवं युवा वर्गों के शिक्षा पढ़ाई लिखाई पर जोर देते हुए कहां की उच्च शिक्षा ग्रहण से ही वर्तमान समय में सही केरियर का निर्माण हो सकता है इसके लिए विद्यार्थियों को सभी विषयों की गहराई से अध्ययन करना आवश्यक है,परीक्षा पूर्व तैयारी बच्चों को बारीकी से जानकारी दिया गया अधिक अंक कैसे लाये कैसे लिखे विस्तार पूर्वक बताया गया । ,अध्यक्षता झंकारेश्वरादित्य प्रधान महाप्रबंधक सीपत,विशिष्ट अतिथि जवाहर लाठिया उपाध्यक्ष सूर्यवंशी समाज,विजय कुमार प्रधान,शिक्षा सचिव सूर्यवंशी समाज, रेवाराम सूर्यवंशी पूर्व प्राचार्य,उत्तम गढेवाल,डाँ.गिरीराज गढेवाल HOD JK कालेज बिलासपुर,गणेश राम सूर्यवंशी शिक्षक,दुखुराम गोयल,उमाशंकर सूर्यवंशी,शिव प्रधान,रामनाथ खरे,मनोहर प्रधान,बी.आर.प्रधान,रमेश श्यामकर,कृष्ण टंडन पत्रकार ग्राम के गणमान्य नागरिक, महिला एवं बच्चे भारी संख्या मे उपस्थित रहें. शिक्षा सभा में उपस्थित शिक्षाविदों ने विषयों की बारीकी से अध्ययन करने एवं समय प्रबंधन के संबंध में विद्यार्थियों को विशेष जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम के अंत में शिक्षा, समाज सुधार साहित्य अग्रणी कार्य करने वालों को साल श्रीफल से सम्मानित किया गया है साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश पैगवार को राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य बनाए जाने के बाद ग्राम कोसमंडा आगमन पर उपस्थित जनों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोजगार दिवस : रैली निकालकर ग्रामीणों को किया  जागरूक मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ अमृत सरोवर की दी गई जानकारी

Wed Feb 8 , 2023
जांजगीर-चांपा 08 फरवरी 2023/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के माध्यम से गांव-गांव में रोजगार दिवस के माध्यम एवं रैली निकालकर ग्रामीणों, जॉबकार्डधारी परिवारों को जागरूक करते हुए उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। इस दौरान मनरेगा के तहत सामुदायिक, हितग्राही मूलक कार्यों की जानकारी दी गई। […]

You May Like

Breaking News

advertisement