अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश: अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंच प्रण के तहत ली शपथ

अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंच प्रण शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अमृत काल के पंचप्रण

  1. विकसित भारत का लक्ष्य
    2- गुलामी के हर अंश से मुक्ति
    3- अपनी विरासत पर गर्व
    4- एकता और एकजुटता
    5- नागरिकों में कर्तव्य की भावना
    जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला सूचना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी/ कर्मचारी के साथ शपथ दिलाया गया कि –
    “मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा।
    मैं शपथ लेता हूँ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूँगा ।
    मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूँगा।”
    इसी तरह के जनपद अंबेडकर नगर के ग्राम पंचायतों/ नगर निकायों /ब्लॉक /सरकारी कार्यालयों/ विद्यालयों में पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश:15 अगस्त को जो भी लक्ष्य प्राप्त हुआ है उस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें- जिलाधिकारी

Thu Aug 10 , 2023
अंबेडकर नगर | जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण (वृक्षारोपण) समिति की बैठक आयोजित किया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा वृक्षारोपण जियोटैगिंग की विभागवार समीक्षा,15.08.2023 को होने वाले वृक्षारोपण की तैयारी की समीक्षा, ग्राम वन की […]

You May Like

Breaking News

advertisement