दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव द्वारा तहसील सदर में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लगभग कुल 10 हैक्टेअर प्लस 17 हैक्टेअर – 27 हैक्टेयर (100) बीघा से अधिक भूमिका सीमांकन एवं अतिक्रमण मुक्त कराई है ।
जानकारी के मुताबिक उपजिलाधिकारी सदर ने बाकर नगर सुनरासी व बंडिया , महेशपुर अटरिया, सनईया रानी मेवाकुंवर तहसील व जिला बरेली में राजस्व अभिलेखों में अंकित सीलिंग गाटा संख्याओं को नगर निगम व वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में चिन्हित कर कल रकवा 10 हैक्टेअर भूमि को वृक्षारोपण हेतु वन विभाग को दिया गया ।
वहीं ग्राम गुलडिया रानी मेवाकुंवर ,मझौआ ,गंगापुर, सिमरा बोरीपुर, सैदपुर कुर्मियान व खजूहाई ए में राजस्व अभिलेखों में अंकित चारागाह व नदी के गाटा संख्याओं की राजस्व विभाग ,बाढ़खंड विभाग व ब्लाक के कर्मचारियों की उपस्थिति में पैमाइश कर चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा तहसील सदर व बाढ़खंड विभाग व ब्लाक के समन्वय से 17.136 हेक्टेअर भूमि चिन्हित तथा अतिक्रमण मुक्त कराई गई। जो वृक्षारोपण हेतु पात्र है।