Uncategorized

सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में सांसद खेल महोत्सव के तीसरे चरण का आज होगा आगाज़

द्रोणाचार्य स्टेडियम के बॉक्सिंग रिंग में महिला बॉक्सिंग से होगा लोकसभा स्तरीय मुकाबलों का शुभारंभ।

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 15 दिसंबर : खेलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में चल रहा सांसद खेल महोत्सव अब लोकसभा स्तर पर अपने तीसरे चरण में प्रवेश करने जा रहा है। इस चरण का शुभारंभ 16 नवंबर से द्रोणाचार्य स्टेडियम, बॉक्सिंग रिंग, कुरुक्षेत्र में महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं के साथ किया जाएगा।
सांसद कार्यालय प्रभारी एवं पूर्व आईएएस अधिकारी धर्मवीर सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तीसरे चरण में लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चयनित होकर आई 160 महिला खिलाड़ी बॉक्सिंग रिंग में अपना दमखम दिखाएंगी। ये खिलाड़ी 10 अलग-अलग वेट कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिससे प्रतियोगिता और अधिक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले ब्लॉक स्तर और विधानसभा स्तर पर हुए मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही इस लोकसभा स्तरीय चरण तक पहुँचे हैं।
उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का यह चरण सांसद नवीन जिन्दल की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसमें खेलों को केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव का माध्यम माना गया है। सांसद नवीन जिन्दल का स्पष्ट विजन है कि कोई भी युवा केवल संसाधनों या आर्थिक कमजोरी के कारण खेलों से वंचित न रहे। इसी सोच के तहत लोकसभा क्षेत्र के दूर-दराज़ इलाकों से आने वाले खिलाड़ियों के आवागमन की संपूर्ण व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं, ताकि खिलाड़ी बिना किसी चिंता के प्रतियोगिता में भाग ले सकें।
उन्होंने आगे बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तीसरे चरण की बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी को दस हजार रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी, जबकि द्वितीय स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी को 5000 रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। तीसरे स्थान पर आने वाले दो खिलाड़ियों को 2100-2100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार न केवल खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाऐगा, बल्कि उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर रोहित गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट स्पोर्ट्स एकेडमी इंडिया ने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं ताकि युवा नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल का मानना है कि खेल युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण, अनुशासन और आत्मविश्वास का सबसे सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सांसद खेल महोत्सव का तीसरा चरण न केवल महिला खिलाड़ियों की प्रतिभा को नई पहचान देगा, बल्कि लोकसभा क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करेगा और कुरुक्षेत्र को खेलों के एक सशक्त केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच गुरमीत सिंह, कोच पंकज पराशर और सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय विकास अधिकारी भूषण मंगला उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel