मिशन शक्ति -5 अभियान के अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन,वन स्टाॅप सेंटर,जिला बाल संरक्षण इकाई टीम ने रेलवे स्टेशन, रोडवेज एवं अन्य स्थानों पर चलाया औचक ड्राइवर अभियान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिशन शक्ति -05 अभियान के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा के आदेशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने रेलवे स्टेशन, रोडवेज एवं अन्य स्थानों पर औचक ड्राइव अभियान चलाया गया l जिसके अंतर्गत वहां मौजूद लोगों को औचक ड्राइव के बारे में जागरूक किया गया, जिससे कोई भी बच्चा या महिला अकेली भटकी हुई पाए जाने की स्थिति में तत्काल 112, 1098, 181 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैंl जिससे महिलाओं को सुरक्षित स्थान, पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता, अल्पावास एवं कानूनी सहायता दी जा सके l 03 व्यक्तियों को रैन बसेरे में रहने की जानकारी दी गई, एवं रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध कराई गई l इस कार्यक्रम में संध्या जायसवाल संरक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक सोनू श्रीवास्तव, चंचल गंगवार प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर यूनिट 1, मानसी शर्मा केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर यूनिट 2, कमला, नीरज चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे l




