भाकपा-माले ने राष्ट्रीय आह्वान के तहत गांधी प्रतिमा रैदोपुर तिराहे से अम्बेडकर प्रतिमा तक संविधान बचाओ, तिरंगा यात्रा निकाली
25 जनवरी 2025, आजमगढ़
भाकपा-माले ने राष्ट्रीय आह्वान के तहत गांधी प्रतिमा रैदोपुर तिराहे से अम्बेडकर प्रतिमा तक संविधान बचाओ, तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का नेतृत्व भाकपा-माले नेता कामरेड जयप्रकाश, कामरेड विनोद सिंह कर रहे थे मार्च रैदोपुर तिराहा गांधी प्रतिमा से चल कर भगतसिंह तिराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क पहुंचा और वहां सभा मेंँ तब्दील हो गया सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता एवं किसान महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड जयप्रकाश नारायण ने कहा कि आर एस एस शुरू से ही देश के संविधान से नफरत करती रही है और उस समय भी इनके द्वारा संविधान की प्रति जलायी गई थी और जब आर एस एस और उसका अनुवांशिक संगठन भाजपा जब सत्ता में हैं तो उनके नेता आज भी देश के संविधान से नफरत करते हैं और उसे बदल कर देश में मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं इसीलिए राज्य सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने संवैधानिक पद पर रहते हुए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया था यह कतई क्षमा योग्य नहीं है इसलिए पूरी भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता देश से माफी मांगे और गृहमंत्री अमित शाह से स्तीफा लिए जाए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि भाजपा और अमित शाह के अंदर संविधान के प्रति जो नफरत थी वह राज्यसभा में जुबान से बाहर आ गयी इसलिए गृहमंत्री अमित शाह अपने पद पर रहने लायक नहीं हैं तुरंत स्तीफा दें।कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया तिरंगा यात्रा में भाकपा-माले नेता कामरेड बसंत, कामरेड सुदर्शन राम, कामरेड रामजीत, कामरेड रामकृष्ण, कामरेड हरिश्चंद्र, कामरेड शिवम् कामरेड हवलदार राम, कामरेड कालिका , कामरेड राम सुधार राम लालचंद निषाद सहित तमाम लोग शामिल रहे। विनोद सिंह जिला प्रभारी भाकपा-माले आजमगढ़ 9369604982