फिरोजपुर मंडल में मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत सभाकक्ष मंडल कार्यालय फिरोजपुर में हिंदी समाचार वाचन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

फिरोजपुर मंडल में मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत सभाकक्ष मंडल कार्यालय फिरोजपुर में हिंदी समाचार वाचन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

फिरोजपुर 27 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

फिरोजपुर मंडल में दिनांक 14/09/2022 से 29/09/2022 तक मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 27 सितम्बर, 2022 को सभाकक्ष, मंडल कार्यालय/ फिरोजपुर में हिंदी समाचार वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आए 30 रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को समाचार वाचक के रूप में एक पृष्ठ पढ़ने के लिए दिया गया था, जिसमें निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों के उच्चाकरण, आवाज तथा प्रस्तुथति आदि के आधार पर अंक दिए गए । प्रतियोगिता में श्री सुदीप सिंह, वरिष्ठथ मंडल वाणिज्यत प्रबंधक तथा श्री अभिजीत गुप्ताा, सहायक कार्मिक अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजली शर्मा, वरिष्ठ् अनुवादक ने किया ।
वरिष्ठा मंडल वाणिज्य् प्रबंधक, श्री सुदीप सिंह जी ने परिणाम घोषित करते समय समाचार वाचन के बारे में अपने विचार व्यनक्ति किए । उन्हों ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने उत्साणहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया । उन्होंतने पुराने समय के समाचार वाचन और आज के समाचार वाचन के अंतर के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया कि कैसे पुराने समय में समाचार वाचक के चहरे के भाव स्थिर रहते थे, बदलते नहीं थे, किंतु आज के समाचार वाचक के चहरे के भाव के साथ-साथ उसके बोलने के अंदाज में भी समाचार के अनुसार परिवर्तन होता है । उन्होंरने बताया कि एक अच्छेक समाचार वाचक को समाचार पढ़ते समय उचित स्थानन पर विराम लेने, सही उच्चाछरण और निरन्तचरता की जरूरत होती है ।
इस प्रतियोगिता में श्री प्रसन्ना‍नन्दू मिश्र, स्टेपशन अधीक्षक, डगरू ने प्रथम पुरस्कािर, श्री गगनदीप सिंह, वरिष्ठथ लिपिक, कार्मिक शाखा, मंडल कार्यालय/फिरोजपुर तथा श्री सूरजभान सिंह हैल्पसर, डीजल शैड लुधियाना ने द्वितीय पुरस्काकर प्राप्तव किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई:हरपालपुर सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बावजूद भी नगर पंचायत के गठन की अभी राह देख रहा

Wed Sep 28 , 2022
हरदोई! उत्तर प्रदेश शासन जहां एक ओर नगर निगमो, नगर पालिकाओ, नगर पंचायतों को नवसृजन और सीमा विस्तार को हरी झंडी दे रहा है और जनपद हरदोई में भी हरदोई ,शाहाबाद, पाली की नगरपालिकाओं को सीमा विस्तार की मंजूरी दे रहा है वहीं शासन की गलत नीतियों और जनप्रतिनिधियों की […]

You May Like

advertisement