वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 15 जून : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा कुवि के पुस्तकालय विज्ञान विभाग के शोध छात्र सुखबीर सिंह तथा अन्य लेखकों के सहयोग से लिखी गई पुस्तक रिसर्च एंड पब्लिकेशन एथिक्स का विमोचन किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि शोध कार्य और शोध कार्य आधारित प्रशासन के लिए शोध नैतिकता अत्यंत आवश्यक है विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को अपने शोध कार्य में शोध नैतिकता का ध्यान रखना चाहिए।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि शिक्षा से जुड़े हुए सभी व्यक्तियों के लिए यह विषय अत्यंत महत्वपूर्ण है विशेष कर शोध छात्रों को रिसर्च और पब्लिकेशन एथिक्स का पूरा ध्यान रखना चाहिए जिससे कि उनके शोध कार्य में गुणवत्ता आए और उनका शोध कार्य समाज के विकास में सहायक हो। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ ने संपादक सुखवीर सिंह तथा अन्य उपस्थित व्यक्तियों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक का प्रकाशन भारत के प्रसिद्ध प्रकाशक अरिहंत पब्लिशर द्वारा किया गया है कि सुखबीर सिंह पुस्तकालय विज्ञान विभाग के शोध छात्र हैं और उनकी यह दूसरी पुस्तक है। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डॉ. आनन्द कुमार सहित शोधार्थी मौजूद रहे ।