भारतीय रेलवे द्वारा चरणबद्ध तरीके से अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा रही है

भारतीय रेलवे द्वारा चरणबद्ध तरीके से अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा रही है

26 फरवरी फिरोजपुर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चेतन तनेजा ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा चरणबद्ध तरीके से अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरूआत की जा रही है | अतः यात्रियों को रेलवे काउंटर से अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है तथा छुट्टे पैसों की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है | उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने “यूटीएस ओन मोबाइल ऐप” से अनारक्षित टिकट की बिक्री पुनः शुरू करने के निर्देश दिए है | आज से “यूटीएस ओन मोबाइल ऐप” से अनारक्षित टिकट की बिक्री प्रारंभ हो गई है |

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि अगर यात्री “यूटीएस ओन मोबाइल ऐप” से टिकट बुक करते है तो उन्हें लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा जिससे समय की बचत के साथ-साथ कोरोना से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का भी पालन होगा | यात्री अपने विंडो, एन्ड्रॉइड बेस्ड या आईओएस मोबाइल पर “UTS on Mobile” ऐप्लिकेशन प्ले-स्टोर या ऐप्लिकेशन स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर खुद को रजिस्टर करे । रजिस्टर होने के बाद आपको जीरो बैलेंस के साथ आर-वॉलेट नजर आएगा । इसके बाद आप आर-वॉलेट को रीचार्ज करें |

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि इस ऐप के जरिए यात्री यूटीएस ऐप्लिकेशन में लॉग इन करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, नजदीकी स्टेशन, ट्रेन की प्रकार, क्लास, यात्रियों की संख्या, रूट और गंतव्य चुनें । प्रक्रिया पूरी करने के बाद पेमेंट कर दें । आपको टिकट मोबाइल पर मिल जाएगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਆਡੀਓ-ਵਿਜ਼ੂਅਲ ਤਕਨੀਕ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਪਾਠਕ੍ਰਮ ਦੀਆਂ ਔਖੀਆਂ ਧਾਰਨਾਵਾਂ ਸਮਝਾਉਣ ਲਈ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ ਸਹਾਈ

Fri Feb 26 , 2021
ਆਡੀਓ-ਵਿਜ਼ੂਅਲ ਤਕਨੀਕ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਪਾਠਕ੍ਰਮ ਦੀਆਂ ਔਖੀਆਂ ਧਾਰਨਾਵਾਂ ਸਮਝਾਉਣ ਲਈ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ ਸਹਾਈ 👉(ਸਿੱਖਿਆ ਵਿਭਾਗ ਨੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ 230 ਸਕੂਲਾਂ ਨੂੰ ਐੱਲ.ਈ.ਡੀਜ਼ ਖਰੀਦਣ ਲਈ 25.30 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਕੀਤੇ ਜਾਰੀ – ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ) ਮੋਗਾ, 26 ਫਰਵਰੀ :(ਸ਼ਾਲੀਨ ਸ਼ਰਮਾ, ਜਿਲਾ ਇੰਚਾਰਜ ,ਮੋਗਾ): – ਆਧੁਨਿਕ ਤਕਨੀਕ ਰਾਹੀਂ ਮਿਆਰੀ ਸਿੱਖਿਆ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਉਣ […]

You May Like

advertisement