आज़मगढ़: चोरी की घटना का अनावरण करते हुए बकरा चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार एवं चोरी के माल की बिक्री के रूपये सहित तमंचा व कारतूस बरामद

थाना- मुबारकपुर*

*चोरी की घटना का अनावरण करते हुए बकरा चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार एवं चोरी के माल की बिक्री के रूपये सहित तमंचा व कारतूस बरामद*

पूर्व की घटना– दिनांक 02.07.2023 को वादी मुकदमा अब्दुल कुद्दूस पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम जमुड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित सूचना प्राप्त हुई कि वादी मुकदमा का बकरा दिनांक 31.05.2023 को समय करीब 10.00 बजे से 11.00 बजे दिन के दरमियान दो व्यक्ति सफेद कलर की स्वीफ्ट डिजायर कार (UP32CM 4991) का चालक वकील पुत्र मो0 मोफीद व एक व्यक्ति अज्ञात के द्वारा चोरी कर के ले कर चले जाने के सम्बन्ध मे सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार थाना हाजा पर मु0अ0सं0 323/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ0नि0 महेन्द्र कुमार द्वारा की जा रही है। गिरफ्तारी का विवरण– दिनांक 22.08.2023 को उ0नि0 महेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल के बम्हौर सिक्स लेन के नीचे अण्डरपास पर चेकिंग कर रहे थे कि सूचना प्राप्त हुई कि साहब दो व्यक्ति चार पहिया वाहन स्वीफ्ट डिजायर रंग सफेद कार से पशु चोर शाहगढ़ से आजमगढ़ होते हुए मुबारकपुर के तरफ आ रहे है उनके पास नाजायज असलहा भी हो सकता है। इस सूचना पर उ0नि0 महेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल के बम्हौर अण्डर पास पर बैरियर लगाकर गहन चेकिंग के दौरान शाहगढ़ की तरफ से आ रही सफेद कार स्वीफ्ट डिजायर कार को रोका गया एवं कार मे सवार दो व्यक्ति 1. मोहम्मद वकील पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी ग्राम रामपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर व 2. मो0 सलमान पुत्र मो0 वकील निवासी ग्राम रामपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त मो0 वकील उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर की बरामदगी की गयी। जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 414/2023 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 बनाम मो0वकील पुत्र मो0 रफीक निवासी ग्राम रामपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों के पास से चोरी का माल 2000/- रूपया सहित चोरी की घटना मे प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार UP32CM 4991 बरामद किया गया। इस प्रकार चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। नियमानुसार अभियुक्तगणों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 11.20 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-* 1. मोहम्मद वकील पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी ग्राम रामपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 2. मो0 सलमान पुत्र मो0 वकील निवासी ग्राम रामपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर *बरामदगीः-* चोरी के माल की बिक्री के 2000/- रूपये व एक अदद कार स्वीफ्ट डिजायर व 01 तमंचा व 01 कारतूस .315 बोर *पंजीकृत अभियोगः-* मु0अ0सं0 323/2023 धारा 379/411 भादवि थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ मु0अ0सं0 414/2023 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ *आपराधिक इतिहासः-* मु0अ0सं0 136/2022 धारा 379/411 भादवि थाना मईल जनपद देवरिया मु0अ0सं0 323/2023 धारा 379/411 भादवि थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ मु0अ0सं0 414/2023 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ *गिरफ्तारी करने वाली टीम –* उ0नि0 महेन्द्र कुमार मय हमराह थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास, आसान होगी लोगों की राह

Tue Aug 22 , 2023
अयोध्या:—–सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास, आसान होगी लोगों की राहमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्यासांसद लल्लू सिंह ने सांसद लल्लू सिंह ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मां कामाख्या भवानी सम्पर्क मार्ग से दुख भंजन के दरवाजे से होते हुए बहांपुर गांव स्थित मंदिर तक 540 मी. लंबी सड़क का शिलान्यास किया।सांसद […]

You May Like

Breaking News

advertisement