नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023 : राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित

  जांजगीर-चाम्पा 04 जून 2023/ नगरपालिका परिषद् चांपा के वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद पद के उप निर्वाचन 2023 कल नगरपालिका परिषद् चांपा कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री चंद्रशिला जायसवाल, तहसीलदार चांपा एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रहलाद पाण्डेय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद चांपा द्वारा निकाय क्षेत्र में सर्व राजनैतिक दलो  के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विस्तृत रूप से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश की भी जानकारी दी गई।

      बैठक में  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जांजगीर-चांपा द्वारा  29 मई 2023 से उप निर्वाचन अवसान तिथि 30 जून 2023 तक धारा 144 लागू होने से सार्वजनिक सभा, जुलुस प्रतिबंधित होगा लायसेंस सुदा हथियार शस्त्र लेकर चलने एवं लाने ले जाने (शस्त्र प्रदर्शन) हेतु निषेधाज्ञा का पालन किया जाना अनिवार्य होगा तथा कोलाहल नियम 1985 की धारा 10 के अंतर्गत संपूर्ण निर्वाचन अवधि के दौरान प्रातः 6  बजे से रात्रि 10 बजे तक ध्वनी विस्तारक यंत्र को धीमी आवाज में प्रयोग करने की अनुमति होगी एवं शांति पूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य संपन्न कराने अपील की गई।

उप निर्वाचन 2023 समय अनुसूची (कार्यक्रम)

       नाम निर्देशन भरने की तिथि 02 जून 2023 से दिनांक 09 जून 2023 तक, मतदान तिथि - 27 जून 2023 मंगलवार प्रातः 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक, मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा  30 जून 2023  शुक्रवार प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा। बैठक में श्री गणेश श्रीवास, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष चांपा, तथा श्री सुनील साधवानी, अध्यक्ष, नगर कांग्रेस एवं अन्य तथा श्री मनीष सिंह परिहार चांपा थाना प्रभारी निकाय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिशन लाइफ: एनसीसी कैडेटों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा दिया प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश

Sun Jun 4 , 2023
जांजगीर-चाम्पा 04 जून 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन व 7 सीजी एनसीसी बटालियन बिलासपुर के कमान अधिकारी कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव व लेफ्टिनेंट कर्नल संजीब राय के मार्गदर्शन एवं एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में स्वामी आत्मानन्द शाउमा वि क्र 1 जांजगीर के एनसीसी कैडेटों द्वारा मिशन […]

You May Like

advertisement