उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर एचआईवी, क्षयरोग, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी जैसे संक्रमणों एवं बीमारियों के बिषय में जनता को किया जागरूक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के आदेशानुसार जनपद पीलीभीत में नगर पंचायत पकड़िया नौगवां की काशीराम कालोनी में जिला क्षयरोग अधिकारी एवं चित्रांशु समाज कल्याण परिषद,पीलीभीत के संयोजन में शुक्रवार 26 तारीख को लगने वाले चतुर्थ सघन स्वास्थ्य शिविर से पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर मधुवन राय कंचन, लेखाकार मोहम्मद साहिल की उपस्थिति में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत एपिक थिएटर नुक्कड़ विंग्स,बरेली संजय कुमार के निर्देशन में कलाकार रवि सक्सेना,पवन कालरा,अतुल मौर्य,दीपक चौधरी, विश्राम सिंह, अरविन्द गौड़,आकाश सक्सेना, गोपाल श्रीवास्तव, नरेश कुमार ने काशीराम कालोनी में निम्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर एचआईवी,क्षयरोग, हेपेटाइटिस बी,हेपेटाइटिस सी जैसे संक्रमणों एवं बीमारियों के विषय में जनता को जागरूक कर शिविर में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देकर जांच कराने के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्री विशाल, क्षेत्रीय आशा, सीएचओ, एएनएम का विशेष सहयोग रहा।