एक ही तरह की वारदातों में अधजली लाश बरामद होने से उत्तर प्रदेश की महाराजगंज पुलिस बेचैन

संवाददाता :खुशहाल अहमद महराजगंज

एक ही तरह की वारदातों में अधजली लाश बरामद होने से उत्तर प्रदेश की महाराजगंज पुलिस बेचैन है. जिला पुलिस तफ्तीश में लगी हुई है कि आखिर एक पखवाड़े में ही दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक जैसी घटना को किसने अंजाम दिया. पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि क्या घुघली थाना क्षेत्र का अभी का मामला और दो सप्ताह पहले ठूठीबारी थाना क्षेत्र की घटना का क्या आपस में कोई कनेक्शन है?

आखिर कौन दे रहा खौफनाक घटनाओं को अंजाम? एक ही तरह की दो वारदातों ने बढ़ा दी महाराजगंज पुलिस की बेचैनी

महाराजगंज. महाराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के बिशनपुर गबडुवा गांव में सड़क किनारे अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश किसकी है ये अभी तक पता नहीं चला है. यह भी पता नहीं लग पाया है कि यह स्त्री है या पुरुष. लाश देखकर ऐसा लग रहा था कि हत्या कर पहचान मिटाने की कोशिश की गई है. अब यह मामला महाराजगंज पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है क्योंकि दो सप्ताह पहले भी ऐसा ही मामला ठूठीबारी थाना क्षेत्र से भी सामने आया था.बता दें कि मामले का पता तब चला जब महाराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के बिशनपुर गबडुवा गांव में शुक्रवार की सुबह पुआल के ढेर से एक अधजली लाश देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना के बाद जनपद के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच-पड़ताल कर घटना की तफ्तीश के लिए कई टाइम लगाई. हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही यह पता चल पाया है कि अधजला शव किसी महिला का है या पुरुष का.इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने पुआल के सहारे जलाए हुए और जले शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है. आपको बता दें कि इसी तरह का एक और वारदात 2 सप्ताह पहले ठूठीबारी थाना क्षेत्र से सामने आया था, जहां सड़क के किनारे वालों के सहारे एक शव को जलाने का प्रयास किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव की पहचान एक महिला के रूप में हुई थी, लेकिन अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी.अब हुगली थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गबरूआ गांव में सड़क के किनारे वालों के सहारे एक शव को जलाने की कोशिश की गई है और अधजला शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. हालांकि, ठूठीबारी थाना क्षेत्र में हुई घटना का भी अभी तक पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई है. ऐसे में पुनः हुगली थाना क्षेत्र में उसी तरह की दूसरी घटना से पुलिस की परेशानियों को और बढ़ा दिया है कि आखिर कौन जनपद में इस तरह की खौफनाक वारदात को अंजाम दे रहा है और पुलिस उसके गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रही है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: 10 जून तक लगी रोक केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर,

Mon Jun 5 , 2023
सागर मलिक देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के सामने मौसम सबसे बड़ी चुनौती बन रहा है। चारधाम में बिगड़ते मौसम के कारण सरकार को भी बार-बार यात्रा रोकनी पड़ रही है। वहीं, अभी खराब मौसम और केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने आगामी 10 […]

You May Like

advertisement