उतराखंड: श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया बाबा दीप सिंह जी का जन्मोत्सव,

श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया बाबा दीप सिंह जी का जन्मोत्सव
गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद,छबील बाग़, देहरादून के तत्वांवधान में बाबा दीप सिंह शहीद जी का जन्मोत्सव श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा – कीर्तन के रूप में मनाया गया, तथा निशान साहिब को नये चोले पहनाये गये l
प्रात:रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात हैड ग्रंथी भाई मदन सिंह जी ने शब्द “आवोह सिख सतगुरु के प्यारिओ गाहवहो सच्ची वाणी “भाई गुरबचन सिंह जी ने शब्द “तूँ मेरा पिता तूँ हैँ मेरा माता ” एवं भाई सतवंत सिंह जी ने शब्द ” सतगुर आगे शीश भैंट देओ जे सतगुर साचे भावे “का गायन कर संगत को निहाल किया l
कथा वाचक भाई रोहताश सिंह जी ने संगत को बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस क़ी वधाई देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
शहीद बाबा दीप सिंह का जीवन गुरबाणी का अभ्यास, शस्त्र विद्या, वीर रस का का सुमेल एवं ब्रह्म ज्ञान के धनी थे l ये वह योद्धा थे जिन्होंने शीश धड़ से अलग होने पर भी अपना बचन पूरा किया तथा श्री हरमन्दिर साहिब को आज़ाद करवाने में अंत तक लड़ते रहे,75 साल की उम्र में भी 18 सेर का खंडा उठा कर दुश्मनों के दाँत खटे करने में भी पीछे नहीं हटे l
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l मंच का संचालन विक्रम सिंह ने किया l इस अवसर पर प्रधान महिन्दर सिंह, उपाध्यक्ष नोखा सिंह, सचिव पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष गुरबक्श सिंह, सलाहकार दिलबाग़ सिंह, सह कोषाध्यक्ष बक्शी सिंह, रेशम सिंह, करतार सिंह, पीरा सिंह आदि उपस्थित थे l पूर्व विधायक खजान दास एवं रेसकोर्स पार्षद देविंदर पाल सिंह मोंटी भी गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लेने गुरु घर पहचे l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: आयकर विभाग देहरादून दुवारा गणतंत्र दिवस का आयोजन,

Thu Jan 27 , 2022
आयकर विभाग देहरादून द्वारा गणतंत्र दिवस का आयोजन. देहरादून।गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयकर विभाग देहरादून के कार्यालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य आयकर आयुक्त विपिन चन्द्र ने राष्ट्रीय ध्वज को फैराया और उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया। इस उपलक्ष्य पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement