Uncategorized

उत्तराखंड देहरादून तेज़ रफ़्तार कार ट्रक में घुसी, चार युवकों की मौत,



सागर मलिक

देहरादून। ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वाले मार्ग पर पीएनबी सिटी गेट के निकट मंगलवार की देर शाम एक भयानक वाहन दुर्घटना घटित हुई। हरिद्वार दिशा से आ रही एक एसयूवी गाड़ी ने सड़क के किनारे रुके हुए ट्रक से भिड़ंत कर ली। इस घटना में गाड़ी में बैठे चार व्यक्तियों की तत्काल मृत्यु हो गई।

पुलिस अधिकारियों से प्राप्त विवरण के अनुसार, 16 दिसंबर की शाम को ऋषिकेश नियंत्रण कक्ष 112 के जरिए कोतवाली ऋषिकेश को सूचित किया गया कि पीएनबी सिटी गेट के समीप एक गाड़ी ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक को धक्का मार दिया है। सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर पुलिस चौकी तथा आईडीपीएल पुलिस चौकी से टीमों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

घटनास्थल पर देखा गया कि एसयूवी वाहन (यूके07 एफएस 5587) ने सड़क किनारे खड़े ट्रक (एचआर 58 ए 9751) से जबरदस्त टक्कर ली थी। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया। वाहन में सवार सभी चार व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही जान चली गई, जिन्हें एम्बुलेंस से चिकित्सालय पहुंचाया गया।

आरंभिक जांच से संदेह है कि वाहन चालक ने किसी पशु को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया, जिस कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस द्वारा मामले के हर पक्ष की गहन जांच की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी केसी भट्ट ने जानकारी दी कि वाहन मालिक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है, जो चंद्रेश्वर मार्ग, ऋषिकेश के निवासी हैं। उन्हें संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

मृतकों में से एक धीरज जायसवाल (30 वर्ष), दीनबंधु जायसवाल के पुत्र, चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर मार्ग, ऋषिकेश के निवासी हैं। दूसरा हरिओम (22 वर्ष), अरविंद कुमार का पुत्र, हनुमान मंदिर गुमानीवाला, ऋषिकेश का निवासी है। वहीं, देर रात्रि तक शेष दो मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel