उत्तराखंड:, डीडीहाट की स्वास्थ व्यवस्था धामी सरकार के कुशासन का नमूना, गरिमा मेहरा दसौनी ,

सागर मलिक

देहरादून, 21 अगस्त। 1982 से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाली बिशन सिंह चुफाल जो की ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख जिला अध्यक्ष ,कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष, तीन बार के काबीना मंत्री और छह बार से डीडीहाट से विधायक को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का। मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पिथौरागढ़ जिले की जर्जर होती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर धामी सरकार को आइना दिखाया। मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा की डीडीहाट और टनकपुर जो की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जन्म और कर्मस्थली दोनों रहे हैं उस डीडीहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स रा मशीन और अल्ट्रासाउंड के लिए स्थानीय लोग दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। गर्भवती प्रसूता महिलाएं भगवान भरोसे हैं। डीडीहाट का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर केंद्र बन चुका है, वहां आने वाले हर मरीज को पिथौरागढ़ रेफर कर दिया जाता है । पिथौरागढ़ जाने के लिए डीडीहाट के लोगों को ढाई से 3000 की गाड़ी करनी पड़ती है और लगभग उतना ही खर्चा गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने में पड़ता है जो कि इस महंगाई के दौर में उनके ऊपर वज्रपात की तरह है। गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि अंत्योदय की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा ने ग्रामीण अंचलों के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। दसौनी ने पिथौरागढ़ अस्पताल का हवाला देते हुए कहा कि जिस पिथौरागढ़ के अस्पताल में मरीजों को भेजा जा रहा है वहां के डॉक्टर के मुन्ना भाई होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में डीडीहाट कि वनराज जनजाति स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में जीवन जीने को मजबूर है। डीडीहाट का सामुदायिक केंद्र उनके घरों से 9 किलोमीटर दूर है। दसौनी ने कहा की चुफाल हर सरकार में मंत्री पद पर शोभायमान रहे हैं भाजपा के प्रधान से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक रहे हैं ऐसे में यदि वह अपनी विधानसभा को एक अदद एक्स रा और अल्ट्रासाउंड मशीन तक मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं तो उन्हें जनप्रतिनिधि कहलाने का कोई हक नहीं। गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि डीडीहाट के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता विगत 6 दिनों से डीडीहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धरनारत हैं परंतु शासन प्रशासन में उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं। दसौनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है की डीडीहाट के स्वास्थ्य केदो में रिक्त पदों को शीघ्र अति शीघ्र भरा जाए, सामुदायिक केंद्र का भवन जर्जर अवस्था में है नया भवन बनाया जाए और जल्द से जल्द वहां की गर्भवती महिलाओं के लिए एक्स रे मशीन एवं अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था की जाए। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: भाजपा ने अयोजित की कार्यशाला,

Mon Aug 21 , 2023
वी वी न्यूज देहरादून, 21 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित देश व्यापी वोटर चेतना महाअभियान की एक दिवसीय कार्यशाला होटल पैसिफ़िक में आयोजित हुई । कार्यशाला में गढ़वाल संभाग के प्रदेश पदाधिकारी, ज़िला अध्यक्ष, ज़िले एवं विधान सभाओं की टोली के सदस्यों ने भाग लिया। इससे पूर्व 19 […]

You May Like

Breaking News

advertisement