उत्तराखंड:1करोड़ 85 लाख के मादक पदार्थों सहित चार तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट : शरीफ अहमद

मीरानपुर कटरा । बीती रात कटरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । भारी मात्रा में अफीम व स्मैक सहित तस्कर दबोचे । खतरनाक गैंग का खुलासा । गैंग का सरगना है शातिर अपराधी ।
बीती रात लगभग 9:15 बजे थाना कटरा प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी फोर्स के साथ कटरा चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक वैन्यू कार व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एक साथ आते दिखाई दिए। संदेह होने पर उन्हें रोक कर तलाशी ली गई तो सब सन्न रह गए । मोटरसाइकिल सवार नौशाद पुत्र शमशाद वेग निवासी – मो. बंगशान कस्वा व थाना कटरा के पास से 1 किलो अफीम बरामद की । अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है। कार सवार चंगेज खाँ पुत्र इब्राहीम खां निवासी ग्राम चाहशीरी, थाना – सहसवास जनपद – बदायूं के पास से 75 ग्राम स्मैक (कीमत 30 लाख ) व उसके साथी परवेज पुत्र शराफत निवासी – ग्राम मानकपुर, थाना – उझानी जनपद – बदायूं के पास से 75 ग्राम स्मैक (कीमत 30 लाख) व बिक्री के 11550 रुपए बरामद किए गए। पुलिस तीनो अभियुक्तों को पकड़ कर थाने ले आई । पूछताछ में उक्त अभियुक्तों ने बताया कि चंगेज खां गैंग का सरगना है। वह एक शातिर अपराधी है । उसके विरूद्ध गंभीर धाराओं में लगभग 18 मुकदमें दर्ज हैं। वे ग्राम – पड़ेरा थाना- फतेहगंज पूर्वी से अफीम व स्मैक खरीदकर दिल्ली व सीतापुर में बेच देते हैं। आज माल बेचने जा रहे थे।
इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और गश्त और चेकिंग अभियान और कड़ा कर दिया । कुछ ही देर के बाद रात लगभग 9:50 बजे ग्राम कसरक के निकट फाटक पर चेकिंग करते समय नजीम पुत्र रियाज निवासी मो. केलरगंज कस्वा व थाना तिलहर, पकड़ मे आ गया । तलाशी लेने पर उसके पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत 75 लाख रुपए है। पुलिस उसे भी पकड़ कर थाने ले आई । पूछताछ उसने बताया कि वह आसपास के किसानों से बची हुई अफीम खरीद कर पंजाब में हाईवे किनारे ढाबों पर बेच देता है, जिससे उसे मोटा मुनाफा होता है।
पुलिस ने चारों अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। कटरा पुलिस द्वारा किए गए गुडवर्क पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी की पीठ थपथपाई ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन्मदिन के मौके पर मिशन सेवा फ़ाउन्डेशन द्वारा किया गया बृक्षारोपण

Fri Jun 4 , 2021
नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट मिशन सेवा फ़ाउन्डेशन पंजाब द्वारा रेलवे कॉलोनी गोईन्दबाल साहिब ने रेलवे कर्मचारी शिवनंदन कुमार के 22वे जन्मदिन पर बृक्षारोपण करके जन्मदिन को यादगार बनाया गया। इसके साथ ही लोगो को बृक्षारोपण और इसके संरक्षण लाभ आदि के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन के […]

You May Like

advertisement