Uncategorized
उत्तराखंड: हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की,

नियमों के पालन की अपील, विशेष अभियान जारी
रुड़की। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अवैध रूप से विकसित दो भू-विन्यासों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया।
रंगोली गार्डन के पीछे ‘आकाशदीप’ नाम से लगभग 10 बीघा भूमि पर विकसित अनाधिकृत भू-विन्यास को प्राधिकरण की टीम ने तोड़ा।
दूसरे मामले में पप्पू ठेकेदार द्वारा स्लाटर हाउस नाली रोड, पठानपूरा, मंगलौर क्षेत्र में करीब 15–16 बीघा भूमि पर किए गए अवैध भू-विन्यास को भी ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई प्राधिकरण के विशेष अभियान के तहत पुलिस बल की मौजूदगी में शांति और विधिसम्मत तरीके से की गई।
प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी निर्माण या भू-विकास से पहले अनुमति लेना सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।