उत्तराखंड: शहीद जवान की चिता को दी अग्नि,

अरशद हुसैन

रूड़की

स्टोरी , शहीद जवान की चिता को दी अग्नि

एंकर , मंगलौर के गदर जुड़ा गाँव के रहने वाले गुरबत सिंह के दो बेटे आर्मी में थे जिनमें उनका बड़ा बेटा प्रदीप कुमार ड्यूटी के चलते सिक्किम में 7 अक्टूबर को आई बाढ़ में बह गया था जिसकी भारतीय आर्मी द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी पर अब उनके शव के कुछ अवशेष मिलने के बाद उन्हें उनके गाँव गदर जुड़ा लाया गया जहाँ आज राष्ट्रीय सम्मान के साथ ऊनि चिता को अग्नि दी गई,


प्रदीप कुमार 2012 में आर्मी में भर्ती हुए थे उनका छोटा भाई भी आर्मी में ही नोकरी करता है पर अचानक 7 अक्तूबर 2023 में सिक्कम में बाढ़ आ जाने से कई आर्मी के जवान पानी मे बह कर लापता हो गए थे,

और

,जिनकी लगातार तलाश जारी थी वही अब उनके शव के अवशेष मिलने के बाद उनका डी एन ए टेस्ट किया गया जिसके बाद प्रदीप कुमार के अवशेषों की पहचान होने के बाद उन्हें उनके घर भेजा गया जहाँ उनकी चिता को अग्नि दी गई इस मौके पर आर्मी के जवानों ने उन्हें सलामी दी
प्रदीप कुमार अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर चले गए इस मौके पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने उनके घर पहुंचकर दुख प्रकट किया तो वही आसपास के क्षेत्र के लोग भी उनके घर पहुंचे

बाइट , वीरेंद्र जाती (झबरेड़ा विधायक )

बाइट , अखिल चौधरी (परिजन )

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: टांडा रेंज परिसर में काटे गए 30 साल पुराने विशालकाय चंदन के वृक्ष तस्करों द्वारा एक साल बाद भी पता नहीं चला,

Fri Nov 17 , 2023
वी वी न्यूज लालकुआं अपडेट। लालकुआं तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के टाड़ा रेंज की कार्यशाला परिसर में कांटे गए 30 साल पुराने विशालकाय चंदन के वृक्ष के तस्कारो का एक साल बाद भी नही चला पता”उसके कुछ ही महीने बाद टाड़ा रेंज में काटे दिए गए थे जगंल में घुसकर […]

You May Like

advertisement