वाराणसी :बीएचयू वाराणसी से दिल्ली तक एक साइकिल यात्रा का आयोजन

पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव

भारतीय स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा का आयोजन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भवन से राजघाट नई दिल्ली तक 17 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक किया गया है।
अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को याद करना और यात्रा मार्ग में पड़ने वाले विद्यालय, महाविद्यालय विश्वविद्यालय के युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम के गाथाओं से रूबरू कराना है । यात्रा मार्ग में जहां एक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, देशभक्ति गीतों का गायन किया जाएगा वहीं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के वीर गाथाओं की चर्चा भी आयोजित होगी। साइकिल यात्री स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए स्थलों का भी भ्रमण करेंगे और उससे प्रेरणा लेंगे।

अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा मार्ग में भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्षों बाद राष्ट्र के समक्ष प्रमुख चुनौतियां और उसके समाधान पर युवा संवाद का आयोजन भी होगा जिससे युवाओं में भारत राष्ट्र के प्रति चेतना का प्रसार होगा। साइकिल यात्री 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके उपरांत दिल्ली के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र नो बताया कि 17 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर आरंभ इस अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा के दौरान युवाओं के बीच स्वच्छ भारत निर्माण और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में युवाओं की भूमिका विषय पर व्यापक चर्चा होगी। भारत को गरीबी मुक्त बनाने की दिशा में युवा सोच के बारे में प्रतिभागियों को जानने का मौका मिलेगा।

साइकिल यात्रा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भवन से आरंभ होकर गोपीगंज, प्रयागराज, कुंडा, रायबरेली, लखनऊ, काकोरी, बिठूर, कानपुर, कन्नौज, बिधूना, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, पलवल होते हुए नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थली राजघाट पर संपन्न होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी :लक्खा मेले में भीड़ कम करने हेतु पुलिस ने की कठोर कार्रवाई

Sat Oct 16 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव बनारस के चार पारंपरिक लक्खा मेलों में शुमार नाटी इमली भरत मिलाप में कम से कम लोगों की उपस्थित में की कोशिश में तनाव की स्थिति बनने लगी है। इस आशंका इनकार नहीं किया जा सकता कि लीला स्थल की ओर जाने से रोके जाने पर […]

You May Like

advertisement