उत्तराखंड: नो पार्किग जोन में खड़ा किया वाहन तो अब खैर नही, ड्रोन से रखी जाएगी नजर,

सागर मलिक

देहरादून:  देहरादून के नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसकी रिकार्डिंग के आधार पर इन वाहनों का चालान भी किया जाएगा।

मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने देहरादून में बढ़ रहे यातायात दबाव को कम करने के लिए गठित अर्बन मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट अथारिटी (यूएमटीए) को फिर से सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यकता हो वहां साईकिल ट्रेक, अंडरपास व अर्बन रोप-वे की संभावनाओं को तलाशा जाए।

मुख्य सचिव एसएस संधु ने सोमवार को सचिवालय में देहरादून में यातायात दबाव को कम करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन के लिए यूमटीए का गठन किया गया है लेकिन यह अक्रियाशील है। इसे फिर से सक्रिय किया जाए।

उन्होंने कहा कि सड़कों में यातायात दबाव कम करने को जहां-जहां अभियंत्रिकी कार्यों से सुधार किए जा सकते हैं, उन पर संबंधित विभाग कार्य शुरू करें।

उन्होंने सभी प्रमुख चौराहों से 15 दिनों के भीतर बिजली के पोल स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां यातायात का अधिक दबाव है वहां सीसी कैमरों व ड्रोन का प्रयोग कर गलत तरीके से खड़े वाहनों का चालान किया जाए।

उन्होंने शहर में स्कूली बसों से लगने वाले जाम को कम करने के लिए स्कूलों से बात कर सुझाव लेने की बात कही। इसके लिए स्कूल टाइम पर परिवहन निगम की बसों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जो बड़े माल और संस्थान अपनी पार्किंग का प्रयोग नहीं कर रहे हैं अथवा उनका अन्य कार्यों के लिए प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें शीघ्र नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए।

मुख्य सचिव ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सार्वजनिक यातायात प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके साथ ही इनके संचालन के समय को भी सुनिश्चित किया जाए। नई तकनीक का प्रयोग करते हुए प्रत्येक बस स्टाप पर अगली आने वाली बस के पहुंचने का समय प्रदर्शित किया जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, अरविंद सिंह ह्यांकी, एसए पांडेय, निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, मुख्य नगर अधिकारी मनुज गोयल व एसपी यातायात प्रह्लाद कोंडे समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: छात्रों को बड़ी राहत, दो विषय मे फेल विद्यार्थियों को भी मिलेगा मौका,

Tue Feb 7 , 2023
सागर मलिक देहरादून। छात्रों को बड़ी राहत, अब दो विषयों में फेल विद्यार्थियों को मिलेगा अंक सुधार परीक्षा का मौका शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार प्री-परीक्षा के रूप में बड़ा निर्णय लिया गया है। अभी तक तक राज्य में 82 प्रतिशत विद्यार्थी पास होते […]

You May Like

Breaking News

advertisement